शाहरुख़ खान की बेगम गौरी ने अपने स्टाफ के लिए लिया इतना महंगा अपार्टमेंट, किराया सुनकर होंगे हैरान

Gauri khan rented luxurious apartment for their staff: बाॅलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान की बेगम नें हाल ही में अपने स्टाफ के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. आइए आपको बताते है ये खबर जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Gauri khan rented luxurious apartment for their staff: बाॅलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान की बेगम नें हाल ही में अपने स्टाफ के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. आइए आपको बताते है ये खबर जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-10T142553.797

शाहरुख़ खान की बीवी गौरी ने स्टाफ के लिए किराए पर लिया इतना महंगा फ़्लैट

Gauri khan rented luxurious apartment for their staff: शाहरुख खान (Shahrukh khan) कि तरह उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri khan) भी अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में किंग खान की बेगम गौरी खान ने अपने स्टाफ को लेकर कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ गई हैं. वहीं ये खबर सुनकर आप सब भी हैरान होने वाले हैं.

Advertisment

स्टाफ के लिए हर महीने खर्च करेंगी लाखों

दरअसल, शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान ने हाल ही में अपने स्टाफ्स के लिए एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया है. गौरी ने मुंबई के खार में एक ये लग्जुरियस अपार्टमेंट लिया है, जिसका किराया सुनकर आपकी नींदे उड़ जाएंगी.  जी हां, आपको बता दें कि गोरी खान ने अपने स्टाफ के लिए जो फ्लैट लिया है, उसके हर महीने का किराया 1.35 लाख बताया जा रहा है. 725 वर्फ फीट में फैला ये अपार्टमेंट पंकज सोसाइटी के चौथी मंजिल पर है. ये अपार्टमेंट शाहरुख खान और गौरी खान के के नए घर से सिर्फ 100 मीटर दूरी पर है. बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट के लिए गौरी खान ने 4.05 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा की है. ये रेंट एग्रीमेंट 3 साल के लिए बनाया गया है. 

मन्नत में चल रहा मरम्मत का काम

बता दें, मन्नत में मरम्मत का काम चल रहा है. ऐसे में शाहरुख खान और उनका परिवार पाली हिल के दो डुप्लेक्स में तीन साल के लिए शिफ्ट हो चुका है. शाहरुख इस शानदार अपार्टमेंट के लिए हर महीने 11.54 लाख रुपए किराया देंगे. तीन साल के लिए एक्टर करीब 8.67 करोड़ सिर्फ किराया चुकाएंगे. मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस घर में किंग खान परिवार सहित शिफ्ट हुए हैं, वो एरिया में मन्नत का आधा है.  

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने पापा प्रकाश पादुकोण को बर्थडे पर दिया बेहद ही खास तोहफा, पोस्ट शेयर कर किया एलान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news gauri khan mannat Gauri Khan rented apartment Khar West flat rent Mumbai rented flats
      
Advertisment