रुपाली गांगुली बर्थडे की रात करने लगीं कर्मा की बातें, लाइव Video में फैंस से मांगा ये तोहफा

Rupali Ganguly Video: रुपाली गांगुली ने अपने बर्थडे की रात को फैंस को बताया कि उन्हें क्या गिफ्ट चाहिए. इतना ही नहीं एक्ट्रेस कर्मा को लेकर भी बात करने लगीं. चलिए जानते हैं-

Rupali Ganguly Video: रुपाली गांगुली ने अपने बर्थडे की रात को फैंस को बताया कि उन्हें क्या गिफ्ट चाहिए. इतना ही नहीं एक्ट्रेस कर्मा को लेकर भी बात करने लगीं. चलिए जानते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rupali Gangulay

Rupali Ganguly

Rupali Ganguly Video: टीवी की टॉप एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने 5 अप्रैल को अपना 48वां जन्मदिन (Rupali Ganguly Birthday) मनाया. हसीना के जन्मदिन पर उनके परिवार, दोस्त और चाहने वालों ने बधाई दी. वहीं, टीवी इंडस्ट्री की ओर से भी हसीना को बधाई दी गईं. एक्ट्रेस के फैंस ने तो उन्हें ढेर सारे तोहफे भी भेजे.

Advertisment

जिन्हें देख रुपाली गांगुली काफी खुश हो गईं. लेकिन दूसरी ही तरफ हसीना ने अपने फैंस से कुछ और ही डिमांड कर डाली. बर्थडे की रात को एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और उन्होंने फैंस को बताया कि उन्हें क्या गिफ्ट चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कर्मा को लेकर भी बहुत कुछ कहा. चलिए जानते हैं.

फैंस से कर डाली ये डिमांड

रुपाली गांगुली ने लाइव वीडियो में अपने फैंस को बर्थडे विश और तोहफों के लिए शुक्रिया किया. इस दौरान उन्होंने फैंस की ओर से भेजे गए गिफ्ट की झलक भी दिखाई और एक नोट भी पढ़ा. जिसमें उन्होंने बारी-बारी से सभी के नाम भी लिए. लेकिन इसके बाद हसीना ने अपने फैंस से कुछ और ही डिमांड कर डाली. रुपाली ने कहा- 'अगर आप लोग सच में मुझे कोई तोहफा देना चाहते हैं तो अपने घरवालों के नाम या फिर मेरे ही नाम से कुछ ना कुछ डोनेट कर दीजिए.' ये बोलने के बाद हसीना कर्मा को लेकर भी बात करने लगीं और उन्होंने अपने फैंस से ये भी कहा कि अच्छे कर्म करिए क्योंकि कर्मा ही है जो यहां पर रह जाएंगे. 

टीवी की नंबर वन एक्ट्रेस बनीं रुपाली

बता दें कि, हाल ही में इस हफ्ते की टीवी के टॉप स्टार्स की लिस्ट सामने आई थी. जिसमें रुपाली गांगुली ने बाजी मार ली. हसीना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला, प्रणाली राठौड़, दीपिका सिंह, अद्रिजा रॉय जैसी तमाम हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, रुपाली गांगुली को टीवी शो अनुपमा से काफी फेम मिला है.

शो की पॉपुलैरिटी ने उन्हें लोगों के बीच एक अलग ही पहचान दिला दी है. हसीना ने इससे पहले टीवी के कई बड़े शोज में काम किया है. जिनमें 'साराभाई वर्सेज साराभाईस 'संजीवनी' शामिल है. इतना ही नहीं रुपाली स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-  रूपाली गांगुली से समृद्धि शुक्ला तक, टीवी के टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट में इन हसीनाओं का नाम, दो एक्टर्स की भी हुई एंट्री 

अक्षय कुमार के बेटे का अंदाज देख यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन, बोले- 'नाना राजेश खन्ना की कॉपी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rupali Ganguly latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rupali Ganguly video Rupali Ganguly birthday
      
Advertisment