Rupali Ganguly से पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था 'अनुपमा', रिजेक्ट करने पर अब पछताईं

Actress on Rejecting Anupamaa Show: क्या आपका पता है कि अनुपमा के रोल के लिए रुपाली मेकर्स की पहली चॉइस नहीं थी. जी हां , हाल ही में एकट एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें मेकर्स ने ये शो ऑफर किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rukhsar rehman

Rukshar Rehman on Rejecting Anupama: टीवी का चर्चित सीरियल 'अनुपमा' लंबे समय से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. साल 2020 में लॉन्च हुआ ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में अब तक खूब धमाल मचा रहा है. इसी सीरियल ने आज रुपाली गांगुली को टीवी की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बना दिया है. वहीं अनुपमा के रोल में रुपाली ने इस कदर जान भरी है कि देखते ही देखते ये टीवी का नंबर वन शो बन गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि रुपाली इस शो के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. रुपाली से पहले मेकर्स ने लीड रोल के लिए तमाम एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया था. इनमें से एक एक्ट्रेस थीं रुखसार रहमान. अब रुखसार ने इस रोल को ठुकराने का अफसोस जताया है.

Advertisment

इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था अनुपमा

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से पॉपुलैरिटी बटोरने वाली रुखसार रहमान (Rukshar Rehman) है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें टीवी शो  अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल ऑफर हुआ था. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे फोन आया था राजन शाही के ऑफिस से, लेकिन मैं उस समय ओटीटी कर रही थी और जीवन में कुछ चीजे चल रही थीं. इसलिए, मैंने कहा कि अभी नहीं, मैं कुछ दिनों के बाद इसे कर पाऊंगी. लेकिन कोई भी पहले से नहीं जानता कि कोई शो इतना सफल होगा या नहीं, लेकिन हां, मेरा मतलब है कि यह सब नियति है. हो सकता है कि मेरे लिए कुछ बेहतर इंतज़ार कर रहा हो.'

एक्ट्रेस को शो रिजेक्ट करने का है पछतावा!

रुखसार ने आगे कहा- 'मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अनुपमा इतना सफल होगा. किसी को मालूम थोड़ी होता है कि वो शो इतना बड़ा बन जाएगा या इतनी सक्सेस करेगा. अगर पता होता तो जरूर हामी भर दी होती.' अनुपमा की बात करें तो इस शो में फिलहाल रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया लीड रोल में हैं. वहीं,  एक्ट्रेस रुखसार के करियर की बात करें तो उन्होंने 'याद रखेगी दुनिया', 'इंतहा प्यार की', 'सरकार', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'उरी', '83', 'खुदा हाफिज', 'शैतान' और 'पीके' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस  टीवी सीरियल और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- 'अभी बंद कर 2 मिनट', पैप्स को देख भड़के संजय दत्त, यूजर्स बोले- 'रियस गैंगस्टर'

पाकिस्तान के हिंदू मंदिरों में जाने वाली ज्योति मल्होत्रा कौन सा धर्म करती है फॉलो ? जानिए भारत से गद्दारी करने वाली जासूस की सच्चाई

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi anupamaa actor Anupamaa Rukshar Rehman Rupali Ganguly Anupamaa Rupali Ganguly
      
Advertisment