नवरात्रि पर रुबीना दिलैक ने दिखाया बेटियों का चेहरा, जानिए किस पर गई है एधा और जीवा

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने हाल ही में 11 महीने बाद अपनी जुड़वां बेटियों के फेस फैंस के सामने रिवील किए है. नवरात्रि के पहले दिन सेलेब्स ने दोनों बेटियों की बेहद क्यूट फोटोज शेयर की है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Untitled design (22)

इधा -जीवा

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने हाल ही में 11 महीने बाद अपनी जुड़वां बेटियों के फेस फैंस के सामने रिवील किए है. नवरात्रि के पहले दिन सेलेब्स ने दोनों बेटियों की बेहद क्यूट फोटोज शेयर की है और दोनों की मुहं दिखाई फैंस के साथ करवाई. ये दोनों बेटियां इतनी ज्यादा प्यारी हैं कि आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. 

Advertisment

फोटो के साथ प्यारा सा कैप्शन

रुबीना और अभिनव की ट्विन्स बेटियों के नाम इधा और जीवा हैं. कपल ने बेटियों के फेस रिवील करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है और एक प्यार काफी प्यारा कैप्शन लिखा है.  एक्टर ने लिखा- 'नवरात्रि के इस शुभ दिन पर हम अपनी बेटियों इवा और इधा से आपको मिलवा रहे हैं. इतना पेशेंस रखने के लिए आप सभी को थैंक्यू.'

दोनों बेटियां गई है 

आपको बता दें कि इनकी एक बेटी बिल्कुल अपनी मां रुबीना पर गई है. तो वहीं दूसरी बेटी पापा की जान अपने पापा पर गई है. फोटो में दोनों बच्ची इतनी प्यारी लग रही है कि आपका मन करेगा कि जा कर उन दोनों को बस प्यार से खिलाते रहे. 

ये भी पढ़ें - ईरान की ये मॉडल है ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल, तस्वीरें देख अभिषेक बच्चन भी खा जाएंगे धोखा

दोनों बेटियों में खासियत 

इनकी एक बेटी काफी प्यारी सी गोलू-मोलू, चबी-चबी गाल और चेहरे की मासूमियत पलभर में आपके दिल पर कब्जा कर लेगी. ऊपर से माथे पर लगी छोटी सी बिंदी इस गोलू-मोलू बिटिया को और भी सुंदर बना रही है. वहीं दूसरी बेटी भी किसी से कम नहीं है एकदम इतनी क्यूट की आप उनकी मुस्कुराहट पर अपना दिल हार बैठेंगे और कहेंगे कि हाय कितनी प्यारी बच्ची है. 

ये भी पढ़ें -  बॉयफ्रेंड संग लीक हुआ एमएमएस, करियर पर लगा काला धब्बा, गायब हुई एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें -  नवरात्री के मौके पर सोफिया अंसारी ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, लोगों ने लगा दी लताड़

Rubina Dilaik Husband Rubina Dilaik-Abhinav Rubina Dilaik Rubina Dilaik Abhinav Shukla rubina dilaik babies
      
Advertisment