बॉयफ्रेंड संग लीक हुआ एमएमएस, करियर पर लगा काला धब्बा, गायब हुई एक्ट्रेस

फिल्म इंडस्ट्री में काफी सारे ऐसे सितारे हैं जिनका पहले कभी फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है. किसी ने गरीबी से लड़कर अपनी एक खास पहचान बनाई तो कोई शाही खानदान से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में आ गया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रिया सेन

रिया सेन

फिल्म इंडस्ट्री में काफी सारे ऐसे सितारे हैं जिनका पहले कभी फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है. किसी ने गरीबी से लड़कर अपनी एक खास पहचान बनाई तो कोई शाही खानदान से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में आ गया. हर किसी की अपनी एक कहानी है इस इंडस्ट्री में आने की. वहीं आज हम आपको एक ऐसे ही परिवार से ताल्लुक रखने वाली हसीना के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी सिर्फ एक वजह से पूरा करियर तबाह हो गया. 

Advertisment

5 साल की उम्र में किया स्क्रीन पर काम

 बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री रिया सेन जो कि मुनमुन सेन की सबसे छोटी बेटी और मशहूर दिवंगत ऐक्ट्रेस सुचित्रा सेन की नातिन है. लेकिन उनके पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रिया ने सिर्फ 5 साल की उम्र में अपनी मां के साथ में ऑन स्क्रीन बेटी की भूमिका निभाई थी.

1991 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया काम

रिया सेन ने साल 1991 में फिल्म विषकन्या में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम भी किया है और अपनी ऑफिशियल शुरुआत भी की. उन्होंने बतौर एक्ट्रेस साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टाइल' में काम किया था. इस फिल्म में वह शर्मन जोशी, साहिल खान और शिल्पी शर्मा के साथ में नजर आई. इसके बाद उन्हें दिल विल प्यार व्यार और कयामत जैसी फिल्मों में भी देखा गया है. 

बॉयफ्रेंड के साथ हुआ अश्लील एमएमएस लीक

 साल 2005 में रिया सेन का उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अश्मित पटेल के साथ अश्लील एमएमएस लीक हो गया था. जिसके चलते वह पूरी तरह से टूट गई थी.  एक्ट्रेस ने अश्मित पर खुद क्लिप लीक करने के आरोप लगा दिए थे. हालांकि रिया सेन अपने बोल्ड सीन और ग्लैमरस पर्सनालिटी को लेकर शुरु से ही काफी पॉपुलर थी. इस एमएमएस के बाद उनके करियर पर काफी ज्यादा असर पड़ा और उनका करियर वही रुक गया.  

इन फिल्मों में देखा गया 

रिया सेन को हिंदी से लेकर बंगाली, तेलुगु और ओड़िआ जैसी भाषाओं में तकरीबन 15 फिल्मों में देखा गया. लेकिन उनका करियर कुछ खास चल नहीं पाया. उन्हें बाद में हीरो 420 और डार्क चॉकलेट जैसी फिल्मों में देखा गया. इसी के अलावा 2017 में उन्हें रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स में भी देखा गया था और इसमें उन्होंने कैमियो की भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें -  नवरात्री के मौके पर सोफिया अंसारी ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, लोगों ने लगा दी लताड़

ये भी पढ़ें - ईरान की ये मॉडल है ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल, तस्वीरें देख अभिषेक बच्चन भी खा जाएंगे धोखा

riya sen pics riya sen photos bollywood actress riya sen riya sen mms leak Riya sen mms riya sen instagram riya sen
      
Advertisment