बॉलीवुड में अगर किसी का नाम असली संघर्ष और मेहनत से जुड़ा है तो वो हैं रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala). एक वक्त था जब वो टूथब्रश बेचा करते थे और आज वो न सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर फिल्ममेकर हैं बल्कि एजुकेशन, स्टार्टअप्स और समाजसेवा में भी उनका योगदान जबरदस्त है.
शुरुआत टूथब्रश से, फिर केबल टीवी क्रांति
रॉनी स्क्रूवाला का जन्म 8 सितंबर 1956 को हुआ था. उनका पहला बिजनेस टूथब्रश बनाने का था. लेकिन साल 1981 में उन्होंने वो कर दिखाया जो किसी ने नहीं किया था – भारत में पहली बार केबल टीवी लाकर उन्होंने Doordarshan के एकछत्र राज को चुनौती दी.
UTV की नींव और 140 करोड़ डॉलर की डील
1990 में उन्होंने UTV Software Communications की शुरुआत की. इस कंपनी ने फिल्म प्रोडक्शन, गेमिंग और टेलीविजन कंटेंट के क्षेत्र में काम किया. 2005 में यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई और 2012 में उन्होंने इसे Disney को लगभग 140 करोड़ डॉलर में बेच दिया.
RSVP और फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम
UTV बेचने के बाद रॉनी ने RSVP Films के जरिए फिर से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. 'उरी', 'काई पो चे', 'सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों से उन्होंने कंटेंट बेस्ड सिनेमा को प्रमोट किया. उनकी फिल्में सादगी के साथ दमदार कहानियों को पेश करती हैं.
12,800 करोड़ की नेटवर्थ और Shark Tank इंडिया में एंट्री
आज उनकी नेटवर्थ 12,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उन्होंने Aditya Chopra, Karan Johar, Bhushan Kumar जैसे दिग्गजों को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है. वो एक बार Shark Tank India में बतौर शार्क भी नजर आए और खूब सुर्खियां बटोरीं.
फिल्मों के बाहर भी बड़ा दखल
- UpGrad: भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी के को-फाउंडर हैं.
- U Sports: कबड्डी, फुटबॉल और ई-स्पोर्ट्स में युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम.
- Unilazer Ventures: AI, एग्रीटेक, ई-कॉमर्स जैसे स्टार्टअप्स में निवेश.
- Swades Foundation: महाराष्ट्र के रायगढ़ में 2000 गांवों में 5 लाख लोगों के लिए पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.
ग्लोबल पहचान और सम्मान
Esquire ने उन्हें 21वीं सदी के 75 सबसे प्रभावशाली लोगों में चुना था. Time Magazine ने उन्हें 2009 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था. Fortune ने एशिया के 25 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में जगह दी.
ये भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई, न्यूकमर्स को लेकर दिया ये बयान