बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की है. खासतौर पर ये कि ब्रेकअप के इतने समय बाद भी वह अब तक सिंगल क्यों हैं.
'मैं अब भी सिंगल हूं लेकिन लोग मुझे सुष्मिता के साथ ही जोड़ते हैं'
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहमन ने बताया कि भले ही अब उनका और सुष्मिता का रिलेशनशिप खत्म हो चुका है, लेकिन वे आज भी अच्छे दोस्त हैं. वह कई बार सुष्मिता के साथ नजर आते हैं, लेकिन वह उन्हें अब सिर्फ एक दोस्त के तौर पर ही साथ रखते हैं.
'साथ रहना पसंद है, तो दूरी क्यों बनाएं?'
रोहमन ने कहा कि 'मुझे सुष्मिता के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. अगर रिश्ते में कोई परेशानी नहीं हो और आपने उस रिश्ते में बहुत कुछ दिया हो, तो फिर उससे भागने की क्या जरूरत है?' उन्होंने साफ कहा कि रिश्ता टूटने के बाद भी अगर दोस्ती बची रहे, तो उसे निभाना चाहिए .
'अब भी लोग मुझे सुष्मिता का पार्टनर समझते हैं'
रोहमन शॉल ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद भी लोग उन्हें सुष्मिता का पार्टनर ही मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सिंगल हूं, लेकिन क्योंकि मेरा नाम एक बड़ी शख्सियत के साथ जुड़ा रहा है, तो लोग यही सोचते हैं कि मैं अब भी उसी रिश्ते में हूं. इसी वजह से कोई मुझे अप्रोच भी नहीं करता'.
ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम को किसी महिला से नहीं बल्कि इस एक्टर से मिला था जिंदगी का सबसे बेहतरीन Kiss
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बयान
रोहमन का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि शायद उनके मन में अभी भी सुष्मिता के लिए खास जगह है.
रोहमन शॉल का ये इंटरव्यू यह बताता है कि रिश्ते टूटने के बाद भी सम्मान और दोस्ती कैसे कायम रखी जा सकती है. साथ ही यह भी कि किसी सेलिब्रिटी से जुड़ाव किस तरह आगे की पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित करता है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी को लेकर दिया ये अपडेट, 6 साल बाद बनेगा फिल्म का सीक्वॅल