रोहित शर्मा की पत्नी ने चहल और धनश्री के तलाक पर खड़ा किया नया बवाल, क्रिकेटर की एक्स पत्नी को बताया 'गोल्ड डिगर' !

Rohit sharma wife on dhanashree verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का बीते दिनों तलाक हो गया. दोनों अब पति-पत्नी नहीं रहे. तलाक के बाद ही दोनों चर्चा में बने हुए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-25-Mar-2025-10-55-AM-9356

चहल-धनश्री के तलाक पर रोहित शर्मा की पत्नी ने खड़ा किया नया बवाल

Rohit sharma wife on dhanashree verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब कानूनी तौर पर एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. दोनों का बीते दिनों बांद्रा के फैमिली कोर्ट में अधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से 4.75 करोड़ रुपए एलिमनी ली है. जिसको लेकर कुछ लोग धनश्री की आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने ऐसी ही एक आलोचना वाली पोस्ट पर रिएक्जिटर करते हुए सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. 

Advertisment

क्या है पूरा माजरा?

दरअसल, हुआ ये कि सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने डांसर धनश्री वर्मा की आलोचना की और कहा कि लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर कहना सही समझा. इसी पोस्ट पर रोहित शर्मा की पत्नी ने रिएक्ट करते हुए लाइक कर दिया, जिसकी वजह से बवाल मच गया. अब लोगों ने इसे रितिका के ऐसा करने के पीछे का मतलब उनकी इस पोस्ट पर सहमति समझा है. हालांकि रितिका ने धनश्री वर्मा को लेकर कोई कमेंट या कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

rohit sharma wife  react on this post

रोहित शर्मा की पत्नी ने जताई सहमति?

वायरल हो रहे वीडियो में आप सुन सकते हैं कि इंटरनेट पर्सनैलिटी शुभांकर कहते हैं, 'धनश्री के मामले में, धनश्री को अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. चहल के फैन्स उन्हें ट्रोल करेंगे. ऐसे में, पैसा होने पर यह एम्पावरमेंट देता है और ताकत का एहसास कराता है. फिर मेरे मन में सवाल आता है, तो फिर ये नहीं कहना चाहिए न कि मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं?' उन्होंने आगे कहा, 'फिर जो चहल आपका मजाक उड़ाने के लिए टी-शर्ट पहन रहे हैं, जिसमें लिखा है कि अपना खुद का शुगर डैडी बनो या वो लोग जो आपको गोल्ड-डिगर कह रहे हैं, उन बातों से आपको बहुत परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि आप पैसे ले रही हैं।' इस वीडियो में पूरी तरह से धनश्री को गोल्ड डिगर कहा गया है, जिसपर रितिका का रिएक्ट करना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि वह भी इससे पूरी तरह से सहमत हैं. फिलहाल उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर धड़ल्ले  से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- ‘भाबीजी घर पर हैं’ के इस कलाकार की गंभीर बीमारी ने ली जान, शिल्पा शिंदे ने लगाए लापरवाही के आरोप

Viral Post dhanashree verma yuzvendra chahal divorce dhanashree verma gold digger rohit sharma wife Ritika Sajdeh Yuzvendra chahal and dhanshree Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment