Manoj Santoshi Death: टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' में सबको हंसाने वाले राइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया है. 23 मार्च 2025 को सिकंदराबाद के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मनोज काफी लंबे समय से बीमार थे. उन्हें लीवर संबंधी काफी दिक्कतें आ रही थीं. ऐसे में जल्द ही उनके लीवर ट्रांसप्लांट का प्रोसेस होना था लेकिन अफसोस इससे पहले ही वो जिंदगी से जंग हार गए और सबको रुला कर हमेशा-हमेशा के लिए चल बसे. मनोज संतोषी के निधन की खबर से ना सिर्फ भाबीजी घर पर हैं की टीम आहत है बल्कि पूरे टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
शिल्पा ने लगाए ये आरोप
इसी बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने मनोज संतोषी की मौत का जिम्मेदार अस्पताल को बताया है. शिल्पा ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि सबकुछ अस्पताल की लापरवाही की वजह से हुआ है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मनोज को बचाया जा सकता था. लेकिन डॉक्टरों और अस्पताल के सपोर्ट की कमी की वजह से मनोज की जान गई. वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो वक्त आने पर मामले की पूरी जानकारी देंगी.
मनोज के बारे में
बात करें मनोज की तो वो 'भाबीजी घर पर हैं' के अलावा भी कई शोज लिख चुके हैं. उन्होंने ‘जीजाजी छत पर हैं’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ 'एफआईआर' जैसे कई कॉमेडी सीरियल्स लिखे हैं. उनके लिखे सारे शोज हिट रहे हैं. इन सभी शोज ने लोगों को खूब हंसाया और कभी न भूलने वाली छवि बनाई है. आपको बता दें कि मनोज राइटर के साथ-साथ फिल्म एक्टर भी थे.
वह 'होटल ब्यूटीफुल' और 'तेरा मेरा टेढ़ा मेढ़ा' जैसे टीवी शो में एक्टिंग कर चुके हैं. लेकिन खास बात तो ये थी कि एक समय मनोज सिंगर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे फिर एक्टिंग भी की. हालांकि एक लेखक से मुलाकात के बाद उन्होंने इसमें ही अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया था. इस दौरान उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था.
ये भी पढ़ें- बिन ब्याही मां बन चुकी एक्ट्रेस ने अब पति के बेटे को दिया जन्म, नाम रखा Oscar, दिखाई पहली झलक