Actress blessed with baby boy second time: अभिनेता सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी( Athiya Shetty) ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है. यह खुशी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी. केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर लक्ष्मी आने की खुशी में फैंस उनको जमकर बधाईयां दे रहे हैं. इसी बीच एक और बाॅलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी बार मां बनने की खबर फैंस के साथ साझा की है. ये एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर चुकी है.
दूसरी बार मां बनीं ये एक्ट्रेस
जी हां, जिस एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजी हैं उनका नाम एमी जैक्सन (Amy Jackson) है. फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी एमी जैक्सन दूसरी बार मां बनी हैं. एमी ने पिछले साल एक्टर और म्यूजिशियन एड वेस्टविक संग वेडिंग की थी. एमी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. अब उन्होंने पति वेस्टविक संग सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वे बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. इतना ही नहीं एमी ने अपने पोस्ट में अपने लाडले की पहली झलक भी शेयर की है साथ ही नाम का खुलासा भी किया है.
बेटे का नाम रखा ऑस्कर
एमी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें से पहली तस्वीर में एमी अपने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिए हुए हैं और एड वेस्टविक अपनी लेडी लव के गाल पर किस कर रहे हैं. दूसरी तस्वीर में एमी अपने न्यू बॉर्न बेबी का हाथ पकड़े हुए दिख रही हैं. वहीं आखिरी तस्वीर में वह अपने बेबी को गोद में लेकर उसे किस करते हुए नजर आ रही हैं. अपने बेबी के साथ इन ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि, उन्होंने अपने नन्हे बच्चे का नाम ऑस्कर (Oscar) रखा है. फोटोज शेयर करते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा, "दुनिया में आपका स्वागत है बेबी ब्वॉय. ऑस्कर एलेक्जेंडर वेस्टविक." अब एमी के इस पोस्ट पर तमाम फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें मां बनने की बधाई दे रहे हैं.
6 साल पहले बिन ब्याही बन चुकी हैं.
बता दें कि एमी जैक्सन का ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक से यह पहला बच्चा है. हालांकि इससे पहले भी वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ जो कि एक होटल बिजनेसमैन हैं उनके बच्चे की भी मां बन चुकी हैं. एमी जैक्सन 6 साल के लड़के की मां हैं जिसका नाम एंड्रियास जैक्स पानायियोटौ है.
ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस के बेडरूम में इस हालत में पकड़े गए थे गोविंदा, फिर घर बचाने के लिए पत्नी से मांगी थी माफी