मुस्लिम एक्ट्रेस बनीं नन, शारीरिक संबंधों को लेकर दिया था ऐसा बयान, क्रिकेटर रोहित शर्मा संग जुड़ चुका है नाम

'इमोशनलेस सेक्स डल और मकैनिकल सेक्स की तरह होता है.' शारीरिक संबंधों को लेकर नन बनीं एक्ट्रेस ने जब अपने विचार साझा किए थे, तो हर कोई हैरान रह गया. इस एक्ट्रेस का क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ भी नाम जुड़ चुका है. पहचाना कौन?

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project dds(1)

Actress controversial statements on sex: ग्लैमर इंडस्ट्री में हर दिन नए-नए चेहरे की एंट्री होती रहती हैं और देखते ही देखते वे लोग दर्शकों के चहेते बन जाया करते हैं. हालांकि कई ऐसे चेहरे हैं जो 'शोबिज की ग्लैमरस दुनिया' में आए तो जरूर लेकिन ज्यादा दिन तक टिक न सके और फिर 'शोबिज की ग्लैमरस दुनिया' छोड़ आध्यात्मिक की राह को जिंदगी जीने के लिए चुन लिया. हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री में कभी अपने बोल्डनेस की वजह से चर्चा में छाई रहती थीं, हालांकि फिर बाद में वह ग्लैमरस वर्ल्ड का त्याग कर नन बन गईं.

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं कॉन्ट्रोवर्शियल मॉडल रह चुकीं सोफिया हयात की. सोफिया 'कैश एंड कैरी', 'नाच ले लंदन' और 'अक्सर 2' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह 'बिग बॉस 7' में भी नजर आई थीं जहां खूब विवादों में भी रहीं. वहीं एक्ट्रेस सोफिया हयात का नाम टॉप इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

इसके अलावा सोफिया अपने बोल्डनेस को लेकर भी चर्चा में रहीं. सोफिया आए दिन अपनी बेडरूम में खिंची फोटोज को शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उन्होंने कई बार अपनी न्यूड और सेमी-न्यूड फोटोज भी शेयर की हैं, जिसकी वजह से उन्हें कानूनी मार भी झेलनी पड़ी थी. हालांकि फिर सोफिया ने  ग्लैमरस वर्ल्ड का त्याग कर दिया और नन बन गईं.

dds vds vd

बोल्ड लुक से मचाती हैं तहलका

नन बनने के बाद भी सोफिया ने अपने बोल्ड तस्वीरों से लोगों का ध्यान खींचना नहीं छोड़ा. इतना ही नहीं नन बनने के बाद उन्होंने शादी भी की. हालांकि सोफिया ने जब नन बनने के बाद शारीरिक संबंधों को लेकर अपने विचार साझा किए तो हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं जिस पर शारीरिक संबंधों को लेकर विचार लिखा गया था. 

MixCollage-26-Mar-2025-03-09-PM-2743

शारीरिक संबंधों पर कही थी ये बात

इस पोस्ट में सोफिया ने लिखा था- ' इमोशनलेस सेक्स डल और मकैनिकल सेक्स की तरह होता है, जिसमें दो मेटल की बॉडी को आपस में भिड़ाते हैं.' इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोफिया कैप्शन में लिखा था, 'क्या वाकई आप जानते हैं ये क्या है…', इसके अलावा सोफिया ने एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'जब आप अपने प्यार को छूते हैं, तो पूरी सावधानी के साथ छुएं. आप बेपरवाह कैसे हो सकते हैं.' इसको कैप्शन देते हुए सोफिया ने लिखा था  'क्या आप जानते हैं अवेयरनेस र्या है? आप आज को पहचानते हैं, भगवान को जानते हैं? क्या आप औरत को जानते हैं?' 

New  vds vds(3)

क्रिश्चियन धर्म को करती हैं फॉलो

New Prfr bfdoject (4)

बता दें कि सोफिया ने ये ‘ज्ञान’ नन बनने के बाद दिया था, जिसे देखकर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी. बता दें कि अब वो अपने आपको स्प्रिचुअल गुरु बताती हैं और विदेश में रह रही एक्ट्रेस आध्यात्मिक राह पर हैं. वह नन के कपड़ों में नजर आती हैं और क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं.

ये भी पढ़ें- 'अब ये नौबत आ गई', काम छोड़ ठेले पर सब्जी बेचते हुए नजर आईं रश्मि देसाई, वायरल हुई तस्वीरें

sofia hayat controversy Sofia Hayat Bikini Photos rohit sharma ex girlfriend sofia hayat Big Boss 7 fame Sofia Hayat Sofia Hayat rohit sharma girlfriend sofia hayat controversial statement sofia hayat controversial statement on emotionless coitus latest entertainment news Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
      
Advertisment