/newsnation/media/media_files/2025/03/26/UVQNOqvxGBaQ3J6vAxgy.jpg)
Image Source Social Media
Rashami Desai Selling Vegetables: टीवी पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में रश्मि देसाई का नाम भी शामिल है. उन्होंने काफी मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया है. रश्मि ने उतरन जैसे हिट शोज करके फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. इसी बीच एक्ट्रेस अपनी एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गईं हैं. इस पोस्ट में रश्मि ठेले पर सब्जी बेचते हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी हैरान हो गए हैं. साथ ही एक्ट्रेस से उनके फैंस इस पोस्ट को लेकर कई तरह के सवाल भी कर रहे हैं.
क्यों सब्जी बेच रहीं रश्मि देसाई?
हाल ही में रश्मि देसाई ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. वहीं उन्होंने अपनी फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'किताब पढ़ना नॉर्मल है. इसके बजाय कविता पढ़िए. आप वो वापस जिओगे जो आप शायद भूल गए हैं'.
वहीं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को कुर्ता पहने देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने ब्लैक कलर की बिंदी भी लगाई हुई है. गोल्ड ईयररिंग्स और चूड़ियों के साथ रश्मि ने अपने लुक को पूरा किया है. वहीं इन तस्वीरों में, जो खास है वो ये है कि इनमें एक्ट्रेस ठेले पर सब्जी बेचती दिख रही हैं.
तस्वीरों पर यूजर्स ने किए ये कमेंट
अब इन तस्वीरों को देख सोशल मीडिया यूजर्स खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाएं हैं. जी हां, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैम ये शूटिंग चल रही है या आप सच में सब्जी खरीद रहो हो'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब ये नौबत आ गई है'.