करीना के फैशन डिजाइनर को दिया गया ज़हर...ताकि धीरे-धीरे हो मौत, चौंकाने वाला खुलासा

फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर रोहित बल का हाल में निधन हो गया था. वह 63 साल के थे लेकिन अब उनकी मौत पर सस्पेंस बन गया है.

फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर रोहित बल का हाल में निधन हो गया था. वह 63 साल के थे लेकिन अब उनकी मौत पर सस्पेंस बन गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rohit Bal died by slow poision

Rohit Bal Slow Poision: बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल की मौत ने इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया है. 63 साल की उम्र में रोहित बल दुनिया को छोड़ गए. दिल की बीमारी की वजह से रोहित का निधन हो गया था. करण जौहर, करीना कपूर से लेकर बड़े -बड़े स्टार्स ने उनकी मौत पर शोक जताया था. अनन्या पांडे भी रोहित बल के शोज की शोस्टॉपर रही हैं. फिलहाल, रोहित बल की मौत पर सस्पेंस बन गया है. डिजाइनर के दोस्तों ने आरोप लगाया है कि रोहित बल की मौत नेचुरल नहीं थी बल्कि उन्हें ज़हर दिया गया था. दोस्तों ने मॉडल और रोहित के करीबी दोस्त ललित तेहलान पर स्लो पोइजन देने के आरोप लगाए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें-Tabu Birthday: तब्बू को पार्टी में देख बेकाबू हुए जैकी श्रॉफ, नशे मेें करने लगे जबरदस्ती फिर...

पिछले साल उठा था रोहित बल को स्लो पोइजन देने का मुद्दा
रोहित बल के दोस्तों ने मॉडल और रोहित बल के क्लोज फ्रेंड ललित तेहलान पर गंभीर आरोप लगाए थे. ये सब काफी समय पहले की बात है जब रोहित के दोस्तों को ललित तेहलान पर शक हुआ था. रोहित के दोस्तों ने दावा किया था तेहलान सिर्फ पैसों के लिए रोहित के साथ रिश्ते में थे. उसने पिछले दो साल में रोहित को दोस्तों से दूर कर दिया था. ये सब साल 2023 की बात है जब रोहित बल एक शो के दौरान बेहोश हो गए थे. तब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इस दौरान फेमस रोहित गांधी-राहुल खन्ना की जोड़ी ललित तेहलान पर रोहित बल को धीमा ज़हर देने का आरोप लगाया था. इसपर काफी विवाद हुआ था.

ललित ने दिया रोहित बल को ज़हर
रोहित गांधी ने कहना था कि तेहलान की वजह से रोहित की तबियत बिगड़ी थी. घटना के बाद ललित तेहलान ने रोहित गांधी को जान से मारने की धमकियां दी थीं. इसके बाद खुद रोहित बल ने तेहलान का बचाव करके इन आरोपों को झूठा बता दिया था. 

रोहित ने किया था जानलेवा दोस्त का बचाव
जूली दुबे ने भी ललित तेहलान पर ऐसे ही आरोप लगाए थे. जूली का कहना था कि, ललित तेहलान ने पिछले दो सालों में रोहित को उसके दोस्तों से अलग कर दिया था. ललित को सिर्फ रोहित के पैसों में दिलचस्पी थी. यहां तक कि जब रोहित रिहैब सेंटर में रिकवरी के लिए गए थे, तब ललित ने उन्हें शराब पीने को दी थी. रोहित बल ने इन आरोपों के बाद भी ललित तेहलान का बचाव किया था. ललित तेहलान और रोहित बल 17 साल की उम्र से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों की दोस्ती के फैशन वर्ल्ड में काफी चर्चे थे.

Kareena Kapoor rohit bal news karan-johar rohit bal Fashion designer rohit bal Rohit Bal Died Rohit Bal Death
Advertisment