युजवेंद्र चहल से डेटिंग की अफवाहों के बीच आरजे महविश ने शेयर की एक अनोखी रील, यूजर्स ने किया पोस्ट पर रियेक्ट

युजवेंद्र चहल और आरजे महविश की डेटिंग अफवाहों के बीच महविश ने एक रील शेयर की है जिसमें उन्होनें अपने प्रिंस चार्मिंग को लेकर बातें शेयर की है.

युजवेंद्र चहल और आरजे महविश की डेटिंग अफवाहों के बीच महविश ने एक रील शेयर की है जिसमें उन्होनें अपने प्रिंस चार्मिंग को लेकर बातें शेयर की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dcxscsx

RJ Mahvash Drops Cryptic Reel Amid Speculation Of Rumoured Relationship With Yuzavendra Chahal: इंडियन टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महविश की डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रही हैं. इन अफवाहों ने तब और भी ज्यादा जोर पकड़ लिया जब सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा से डिवोर्स के बाद दोनों को एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा हैंगऑउट करते हुए देखा था. अब महविश ने एक रील अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है जिन्होनें इन दोनों के रूमर्ड रिलेशनशिप को और भी ज्यादा हवा दे दी है.

Advertisment

आरजे महविश की अनोखी रील

महविश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसका कैप्शन था 'बस एक ही होगा' वीडियो में महविश ने कहा 'कोई लड़का आएगा तो वो होगा बस एक, वही फ्रेंड होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही ब्वॉयफ्रेंड होगा, वही पति होगा, जो भी लड़का मेरी जिंदगी में आएगा, वह मेरी जिंदगी का इकलौता लड़का होगा, मेरी जिंदगी उसके इर्द-गिर्द घूमेगी, मुझे अपनी लाइफ में बेकार लोग नहीं चाहिए, मैं उस सीटुएशन में अन्य लड़कों से बात नहीं कर सकती, मेरा लड़का काफी है, ये कहने की इच्छा ही सब कुछ है.'

हालांकि, इस रील में उन्होंने क्रिकेटर का नाम तो नहीं लिया पर युजवेंद्र ने उनकी रील को लाइक किया, जिसके अनुसार फैंस के लिए क्रिकेटर का आरजे के लिए ये एक सीक्रेट सन्देश माना जा रहा है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए अपने रिएक्शन

xdsxcsc sdc

sxsxsxcscxsd

महविश का वीडियो पोस्ट वायरल होते ही फैंस ने उनके कमेंट सेक्शन में दोनों के रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर कमेंट्स किए थे. एक यूजर ने लिखा 'इतिहास गवाह है कि आपकी हर पोस्ट पर यूजी भाई का सबसे पहले लाइक आता है', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'तो फिर, क्या चहल भाई ये रिश्ता पक्का समझे?' एक यूजर ने धनश्री के डिवोर्स को लेकर तंज कसते हुए लिखा 'धनश्री भी यही बोली थी, युजवेंद्र चहल भाई, स्टाम्प पेपर पर लिख के लेना इस बार.'

युजवेंद्र चहल और धनश्री के बारे में 

युजवेंद्र और धनश्री ने दिसंबर 2020 में एक शानदार शादी के बंधन में बंध गए थे हालांकि, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 2022 से अलग रह रहे थे. इस बीच दोनों को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही थी जिसमें युजवेंद्र के साथ महविश का नाम सामने आया था कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं, जिसके कारण क्रिकेटर को काफी ज्यादा ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. इसके बाद 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों ने आपसी सहमति के चलते तलाक ले लिया था.

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Dhanashree Verma Husband Yuzvendra Chahal मनोरंजन की खबरें yuzvendra chaha dhanashree yuzvendra Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal YuzvendraChahal Yajuvendra Chahal Dhanashree and Yuzvendra latest news RJ Mahvash who is RJ Mahvash rj mahvash yuzvendra chahal Yuzvendra Chahal Rj Mahvash dhanashree verma yuzvendra chahal divorce
      
Advertisment