/newsnation/media/media_files/2025/04/03/5jQdBe4pKw2S0HTIzh10.jpg)
Panchayat Season 4
Panchayat Season 4: जीतेंद्र कुमार (Jitendar Kumar), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. फैंस को अब इसके चौथे सीजन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पढ़ेगा. मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट जारी कर दी है. साल 2020 में इस सीरीज का पहला सीजन आया था और अब इसे 5 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर ही मेकर्स ने एक यूनिक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस की है. चलिए जानते हैं कब से ओटीटी पर स्ट्रीम होगा पंचायत का चौथा सीजन.
मेकर्स ने शेयर किया वीडियो
मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सबसे पहले कहा जा रहा है कि 'पंचायत हटाओ, नौकरी बचाओ'. इसके बाद एक्ट्रेस जिया मानेक (Giaa Manek) जो गोपी बहू के रोल में काफी फेमस हुई थी उन्हें सचिव जी की किताबें धोते हुए देखा जाता है. फिर होती ही जीतेंद्र कुमार यानि सचिव जी की एंट्री जो ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं. फिर वहां मौजूद सब लोग उनसे कहते है कि पंचायत 5 सालों से मीम्स पर बना हुआ है. वीडियो में आगे सचिव जी बताते हैं कि पंचायत का चौथा सीजन इसी साल रिलीज किया जाएगा, फिर सुनकर सभी लोग खुश हो जाते हैं.
कब रिलीज होगा नया सीजन?
वीडियो के आखिर में पता चलता है कि पंचायत का नया सीजन 2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. एक बार फिर से फुलेरा गांव की दिल छू लेने वाली कहानी देखने को मिलेगी. इस बार और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स भी मिलने वाले हैं. शो की कास्ट की बात करें तो जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव के अलावा फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. वहीं, हाल ही में सामने आए वीडियो में जो कलाकार नजर आ रहे हैं, वो भी इस नए सीजन का हिस्सा होंगे या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें-