'मुझ पर हमला कर रहे हैं', Kumar Sanu के लगाए आरोप पर एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने कही ये बात

Rita Bhattacharya On Kumar Sanu Allegation: हाल ही में कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है. इस लीगल एक्शन के बाद मामला अब इस पर रीता भट्टाचार्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

Rita Bhattacharya On Kumar Sanu Allegation: हाल ही में कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है. इस लीगल एक्शन के बाद मामला अब इस पर रीता भट्टाचार्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Rita Bhattacharya On Kumar Sanu Allegation and defamation case

Rita Bhattacharya Photograph: (Instagram)

Rita Bhattacharya On Kumar Sanu Allegation: पॉपुलर सिंगर कुमार सानू एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका म्यूजिक नहीं बल्कि निजी जिंदगी से जुड़ा विवाद है. हाल ही में कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है. सानू ने आरोप लगाते हुए रीता से माफी के साथ 50 करोड़ की मांग की है. इस लीगल एक्शन के बाद मामला बढ़ गया है और अब इस पर रीता भट्टाचार्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जिसने पूरे विवाद को नया मोड़ दे दिया है. 

Advertisment

'मेरे पास 50 करोड़ होंगे'

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान रीता ने कहा कि वो इस नोटिस से पूरी तरह हैरान हैं. उनका ये भी कहना है कि, वो सानू के तीन बड़े बच्चों की मां हैं और इसके बावजूद उनके खिलाफ ऐसा कदम उठाया जाना बेहद अपमानजनक है. रीता इमोशनल होकर कुमार सानू से सवाल भी कर रही हैं कि, 'मुझे नहीं पता की उन्हें क्यों लगता है कि, मेरे पास 50 करोड़ होंगे.' उन्होंने कहा कि, ये सब उनके और उनके बच्चों के लिए मानसिक रूप से परेशान करने वाला तरीका है. साथ रीता ने बताया  कि, वो कुमार सानू से सिर्फ इतना चाहती हैं कि उन्हें और तकलीफ न दी जाए. 

'मुझ पर हमला कर रहे है'

रीता ने ये भी कहा कि, 'मुझ पर हमला कर रहे है, जबकि दूसरे लोग के खिलाफ नहीं जो बातें कर रहे हैं और चीजों को भड़का रहे हैं.  जो बातें दूसरी जगह हो रही हैं, वो ज्यादा इंसल्टिंग हैं और यह मेरे बच्चों के लिए भी बहुत शर्मनाक है.' रीता ने ये भी बताया कि कई सालों से सानू से उनका या बच्चों का कोई संपर्क नहीं रहा है. रीता आगे कहती हैं, 'अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर कोर्ट में वापस जाना दर्दनाक है. मैं 63 साल की हूं और फिर से मुझे कोर्ट में लड़ना पड़ रहा है. पहली बार जब वो मुझे कोर्ट ले गए थे, तब मैं जान के साथ प्रेग्नेंट थी. अब फिर से, इस उम्र में, मुझे इससे गुजरना पड़ रहा है. मैं 31 साल बाद कोर्ट में सानू से मिलूंगी.'

ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के साथ हुई बदसलूकी, भीड़ में खींचा साड़ी का पल्लू

kumar sanu Rita Bhattacharya
Advertisment