दाऊद इब्राहिम संग ऋषि कपूर समेत इन स्टार्स का था खास कनेक्शन, अंडरवर्ल्ड डॉन से लेते थे महंगे गिफ्ट्स

Actors Connection With Dawood Ibrahim: बॉलीवुड से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गहरे संबंध थे. कई एक्ट्रेसेज संग उनका अफेयर रह चुका है. तो वहीं कई प्रसिद्ध हस्तियों का भी दाऊद से खास कनेक्शन रह चुका है, जिन्हें वह महंगे तोहफे भी दिया करते थे.

Actors Connection With Dawood Ibrahim: बॉलीवुड से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गहरे संबंध थे. कई एक्ट्रेसेज संग उनका अफेयर रह चुका है. तो वहीं कई प्रसिद्ध हस्तियों का भी दाऊद से खास कनेक्शन रह चुका है, जिन्हें वह महंगे तोहफे भी दिया करते थे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-17-Mar-2025-08-15-PM-8294

दाऊद से था इन एक्टर्स का कनेक्शन

Actors Connection With Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बाॅलीवुड से गहरा नाता रहा है. इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के साथ दाऊद इश्क लड़ा चुके हैं. इस लिस्ट में ममता कुलकर्णी से लेकर अनीता अयूब, जैस्मिन धुन्ना जैसी कई एक्ट्रेसेज हैं. हालांकि किसी ने भी कभी इस रिश्ते पर बात नहीं की. वहीं 90 के दशक में कई सुपरस्टार्स का भी दाऊद इब्राहिम संग उठना-बैठना रहा है. इस बात का खुलासा हाल ही में पत्रकार और लेखक हुसैन जैदी ने किया है.

दाऊद से था इन एक्टर्स का कनेक्शन

Advertisment

हुसैन जैदी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कई बॉलीवुड एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर के साथ दाऊद के गहरे संबंधों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि एक समय पर दाऊद से जुड़ना गर्व की बात मानी जाती थी. उन्होंने कहा कि 'उस दौर के लगभग सभी बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स का दाऊद के साथ करीबी संबंध था. जितने भी फिल्म स्टार्स दुबई आते थे, दाऊद उनके लिए डिनर रखता था. उदाहरण के लिए, दिलीप कुमार, ऋषि कपूर, अमजद खान... इतना ही नहीं दाऊद इन फिल्म स्टार्स को महंगे तोहफे भी देता था. उस समय लोग दाऊद के साथ अपनी दोस्ती के बारे में गर्व की बात कहते थे.

ऐसे दाऊद करते थे फिल्म इंडस्ट्री का इस्तेमाल

हुसैन ने अपने इंटरव्यू में आगे ये भी खुलासा किया कि दाऊद ने किस तरह फिल्म इंडस्ट्री का इस्तेमाल अपने ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए किया. . उन्होंने  कहा कि- 'वह एक निर्माता के रूप में फिल्मों को फंड नहीं करता था, लेकिन वह लोगों को पैसे उधार देता था. उस समय, बहुत सारे स्टूडियो नहीं थे और इंडस्ट्री संस्थागत नहीं थी. इसलिए लोग दाऊद के पैसे लेते थे और उसे अपनी फिल्मों में इन्वेस्ट करते थे और फिर फिल्म की रिलीज के बाद उसे वापस कर देते थे. इस तरह से दाऊद अपने ब्लैक मनी को व्हाइट कर लेता था .

ये भी पढ़ें- 1 साल का हुआ सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई, पिता का छलका दर्द, बोले- 'कमी कभी पूरी नहीं हो सकती'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi dilip-kumar dawood-ibrahim हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Rishi Kapoor मनोरंजन की खबरें Underworld don hussain zaidi
Advertisment