90 के इस सुपरस्टार ने दी लगातार 10 फ्लॉप, एक फिल्म ने वापस लौटा दिया खोया हुआ स्टारडम

आज हम जिस बॉलीवुड स्टार की बात करने जा रहे है उनके करियर में एक ऐसा मोड़ भी आया था जब खुद उनके महान डायरेक्टर पिता भी उनकी डूबती हुई नाव पार लगाने में नाकामयाब हो गए थे.

आज हम जिस बॉलीवुड स्टार की बात करने जा रहे है उनके करियर में एक ऐसा मोड़ भी आया था जब खुद उनके महान डायरेक्टर पिता भी उनकी डूबती हुई नाव पार लगाने में नाकामयाब हो गए थे.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
rishi

Image Credit: Social Media

Bollywood Stories: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में गजब का स्टारडम देखा है जिसने उन्हें फैंस में ऑल टाइम पॉपुलर भी बना दिया था पर इनमें कुछ नाम ऐसे भी है जिन्होंने बेशुमार स्टारडम के बाद ऐसी पटखनी खाई है जिससे उनकी सारी चकाचौंध खत्म हो गई थी, चलिए जानते है उनके बारे मे..

Advertisment

ऋषि कपूर ने दी लगातार 10 फ्लॉप

हम जिनकी बात कर रहे वो है बॉलीवुड के क्लासिक एक्टर ऋषि कपूर जो आज हमारे बीच नही हैं. अपने फिल्म करियर के दौरान एक्टर ने ढेर सारी फिल्मों में काम किया था जिसमें से कई उनकी ऑल टाइम क्लासिक की लिस्ट में शामिल हो गई थीं जिसमें प्रेम रोग, बॉबी और नसीब जैसी फिल्में शामिल थी पर कुछ सालों बाद उनकी एक साथ 10 फिल्में आई जो लगातार फ्लॉप होती चली गई जिनमें शामिल थी सागर, करण अर्जुन, नसीब अपना-अपना, इल्जाम, हवेली, एक जानेमन, सितमगर, खुदगर्ज और घर घर की कहानी. इसके बाद से कई ऐसी अफवाहें उड़ी जिसमें ये बात सामने आयी कि ऋषि एक्टिंग छोड़ने की सोच रहे हैं जिसकी वजह से उनके पिता द ग्रेटेस्ट शोमैन राज कपूर भी सकते में आ गए थे.

चांदनी से रातों-रात पलट गया तकदीर का सिक्का

इसके बाद साल 1989 में आई फिल्म चांदनी जिसमें उनके साथ दिवंगत एक्टर्स श्रीदेवी और विनोद खन्ना भी शामिल थे. फिल्म ने रिलीज के तुरंत बाद ही खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी और दर्शकों को ऋषि कपूर का नया अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा था. इसके साथ ही फिल्म के गाने और दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री भी दर्शकों के दिलों को भा गई थी जिसने ऋषि कपूर को एक नया जीवनदान दे दिया था. इसके बाद ऋषि कपूर के करियर की गाड़ी इस रफ्तार से दौड़ी थी कि फिर कभी रुकी ही नहीं. 

इसके साथ ही फिल्म में विनोद खन्ना के रोल की भी काफी तारीफ हुई थी जो था तो साइड रोल पर विनोद खन्ना ने अपने शानदार अभिनय से इसमें जान डाल दी थी जिसे उस वक्त कई बड़े एक्टर्स ने रिजेक्ट किया था, इस फिल्म के डायरेक्टर थे यश चोपड़ा जिन्होंने ऋषि कपूर को कास्ट करके उनके करियर को बचा लिया था.

ये भी पढ़ें: 

 

Rishi Kapoor vinod khanna Chandni Actor Rishi Kapoor Vetarn Actor Vinod Khanna Actress Sridevi
      
Advertisment