70s Bollywood Stories: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई किस्से मशहूर हैं, जिसमे एक्टर या एक्ट्रेस ने एक ऐसा परचम हासिल कर लिया है जिसे तोड़ने के लिए वो खुद भी बहुत बेताब हुए पर आज तक उसे हिला भी नहीं पाए हैं. आगे आने वाले कई एक्टर्स ने भी ये कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. चलिए जानते है इनके बारे में..
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर
जिस अभिनेता की बात हम यहां पर कर रहे हैं वो और कोई नहीं, हम सबके चहेते और राज कपूर के साहबजादे ऋषि कपूर है. ऋषि कपूर ने साल 1973 में फिल्म 'बॉबी' से बतौर लीड एक्टर के अभिनय में डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ डिंपल कपाड़िया की जोड़ी नजर आई थी. हालांकि, इससे पहले ऋषि कपूर चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने पिता राज कपूर की कल्ट क्लासिक फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में काम कर चुके थे, लेकिन पहला लीड रोल उन्हें 'बॉबी' में मिला था.
इस फिल्म को ऋषि कपूर के पिता राज कपूर ने ही डायरेक्ट किया था, थिएटर्स में रिलीज के बाद इस फिल्म को एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई और ऋषि कपूर रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे. हालांकि इस फिल्म के साथ ऋषि कपूर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. 'बॉबी' पहली स्टारकिड फिल्म थी, जिसके नाम बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड है क्योंकि उस जमाने में ये फिल्म सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी लेकिन इस फिल्म ने 400 फीसदी का भारी मुनाफा कमाया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'बॉबी' ने दुनियाभर में 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिससे राज कपूर ने अपने सभी कर्ज चुकाए और आरके स्टूडियोज को एक नया जीवनदान दिया था. साल 1973 से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर 400 फीसदी मुनाफा कमाने वाली फिल्म देने वाले ऋषि कपूर इकलौते स्टारकिड साबित हुए हैं जिसका पीछा करने की कोशिश कुछ चुनिंदा स्टार्स ने की है.
संजय दत्त, सनी देओल, ऋतिक रोशन लिस्ट में शामिल
संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' 1.75 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन 3 करोड़ की कमाई हुई और 71.4 फीसदी का मुनाफा हुआ था जो ऋषि कपूर से काफी कम था, इसके बाद सनी देओल की पहली फिल्म 'बेताब' 1.8 करोड़ की लागत में बनी थी. बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 294.4 फीसदी मुनाफा हुआ जो फिर भी कम था.
इसके बाद आई ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. उनकी यह फिल्म 10 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी और बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ की कमाई हुई, जिसके बाद ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ने 350 फीसदी का मुनाफा कमाया था और वो इकलौते ऐसे स्टारकिड है जो ऋषि कपूर के इतना करीब स्टैंड करते हैं.
ये भी पढ़ें:
बॉलीवुड फिल्म्स के वो क्लैश जिन्होनें बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था कहर, साउथ की फिल्म भी शामिल