Bollywood Box Office Clashes: इंडियन सिनेमा में कई ऐसी फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है जिन्होनें ना सिर्फ दर्शकों को अपनी ओर खींचा है बल्कि फैन फॉलोविंग से उनकी दीवानगी को भी अलग लेवल पर पहुंचा दिया था, हम आपको बताएंगे कि जब एक साथ कई सुपरस्टार्स थिएटर में अपनी फिल्मों के साथ क्लैश के लिए उतरते हैं तब उनकी फिल्मों का क्या होता है.
'गदर' और 'लगान' (2001)
सनी देओल की फिल्म 'गदर' और आमिर खान की फिल्म 'लगान' एक साथ सिनेमाघरों में 15 जून 2001 में रिलीज हुई थीं. वैसे तो दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं, लेकिन अपने ढाई किलो के बल पर बाजी सनी देओल मार गए थे. एक तरफ जहां सनी की फिल्म ने 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो वहीं आमिर की फिल्म ने 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था.
'ओम शांति ओम और सांवरिया' (2007)
शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' और रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' भी एक साथ सिनेमाघरों में 9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई थीं. शाहरुख के आगे रणबीर को जोरदार झटका लगा था जबकि फिल्म में सलमान खान भी मौजूद थे लेकिन फिर भी उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. शाहरुख की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 152 करोड़ रुपये की अंधाधुन कमाई की थी वहीं रणबीर की फिल्म 40 करोड़ पर सिमट कर फ्लॉप हो गई थी.
'सन ऑफ सरदार' और 'जब तक है जान' (2012)
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' और शाहरुख खान की 'जब तक है जान' एक साथ 13 नवंबर 2012 को रिलीज हुई थीं. इसमें शाहरुख खान का रोमांटिक अंदाज, अजय की एक्शन-कॉमेडी पर भारी पड़ गया था. एक तरफ जहां शाहरुख की फिल्म ने 235 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं अजय की फिल्म 161.48 करोड़ कमाने में सफल रही थी.
'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' (2015)
शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' और रणवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर 2015 को एक साथ रिलीज हुई थीं. बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की फिल्म रणवीर की फिल्म पर भी पड़ गई थी, लेकिन अंतर सिर्फ कुछ चंद करोड़ का था, रणवीर सिंह की फिल्म की कुल कमाई 356.2 करोड़ थी तो वहीं शाहरुख की फिल्म ने कुल 376.85 करोड़ बटोरे थे, जिससे उस वक्त ये साबित हो गया था कि भले शाहरुख क्लैश में जीत गए हो पर, ऑडियंस को कंटेंट के बलबूते रणवीर की फिल्म ज्यादा शानदार लगी थीं.
'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016)
अजय देवगन की 'शिवाय' और रणबीर कपूर की 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर 2016 को एक साथ रिलीज हुई थीं. इसमें अजय की फिल्म पर रणबीर की फिल्म भारी पड़ गई थी, एक तरफ जहां रणबीर की फिल्म ने 239.67 करोड़ की कमाई थी, वहीं अजय की थ्रिलर फिल्म 148.91 करोड़ में सिमट गई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
'जीरो' और 'के जी एफ: चैप्टर 1' (2018)
शाहरुख खान की 'जीरो' और कन्नड़ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश की फिल्म 'के जी एफ: चैप्टर 1' को दिसंबर 21 2018 को एक साथ रिलीज किया गया था जिसमें यश की फिल्म ने शाहरुख की एक्सपेरिमेंटल फिल्म को गजब की पटखनी दी थी. 'जीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि यश की फिल्म ने 250 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई करके कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया था.
'डंकी' और 'सालार' (2023)
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' जहां 21 दिसबंर को रिलीज हुई थी, वहीं एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म 'सालार' सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसमें प्रभास की फिल्म शाहरुख की फिल्म पर काफी ज्यादा भारी पड़ गई थी, शाहरुख की फिल्म ने जहां 470.6 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं प्रभास की फिल्म के हाथ कुल 618.06 करोड़ लगे थे जिसनें लगातार दूसरी बार शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस क्लैश में मात दी थी.
ये भी पढ़ें:
आमिर खान ने किस वजह से नहीं की श्रीदेवी के साथ कोई फिल्म, खुद बताया कारण