आमिर खान ने किस वजह से नहीं की श्रीदेवी के साथ कोई फिल्म, खुद बताया कारण

आमिर खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी, इंडस्ट्री के दो सबसे महान कलाकार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है, इसके बावजूद दोनों ने एक साथ कभी किसी फिल्म में साथ में काम नहीं किया.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dhnsjsmsmms

Image Credit: Social Media

Aamir Khan & Sridevi: सुपरस्टार आमिर खान और श्रीदेवी बॉलीवुड के उन चमकते सितारों में से हैं जिनका स्टारडम किसी मिसाल से कम नहीं है, दोनों एक्टर्स ने अपने करियर में ऐसी-ऐसी फिल्में दी हैं जो अब भी ऑडियंस से लिए कल्ट-क्लासिक साबित हुई है. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इन दो स्टार्स ने किसी भी फिल्म में एक दूसरे के साथ कभी भी काम नहीं किया. ऐसा क्यों? चलिए जानते हैं.

Advertisment

आमिर खान और श्रीदेवी 

एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने ये बात बताई थी कि उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के बाद आमिर का करियर पीक पर था तब उन्हें श्रीदेवी के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी, आमिर ने कहा 'ये तब की बात है जब मेरी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रिलीज होने के बाद सुपरहिट हो गई थी और मुझे इंडस्ट्री में अगले प्रोजेक्ट्स के लिए काफी सारे ऑफर्स आ रहे थे, उस वक्त मुझे श्रीदेवी के साथ एक फिल्म ऑफर की गई थी पर मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था क्योंकि मैं उनके मुकाबले हाइट में काफी छोटा था जो मेरे लिए कम्फ़र्टेबल नहीं था, इसलिए तब मैंने इस प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया था.'

आमिर और श्रीदेवी ने किया था मैगजीन के लिए शूट 

भले दोनों एक्टर्स ने किसी फिल्म में साथ काम ना किया हो पर साल 1988 में एक मैगजीन शूट के लिए दोनों स्टार्स इकट्ठे हुए थे जिसमें दोनों ने एक साथ काफी पोजेस शेयर किए थे. एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने इस पर अपनी बात जाहिर करते हुए कहा था 'मुझे श्रीदेवी के साथ एक मैगजीन कवर शूट करने का मौका मिला था, लेकिन उनके साथ काम करने में उन्हें बहुत घबराहट हो रही थी, मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना नर्वस था, मेरे दिल में, मुझे इतना डर ​​था कि जब मैं उनके सामने जाऊंगा, तो वह दो सेकंड में समझ जाएंगी कि ये लड़का मेरे सामने नर्वस हो रहा है जिससे शायद शूट खराब हो जाए.'

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi Bollywood News bollywood Aamir Khan Sridevi Entertainment Bollywood News Bollywood News in Hindi Bollywood #BollywoodActressSridevi Actress Sridevi
      
      
Advertisment