Kantara 2 की शूटिंग के दौरान हुई ऋषभ शेट्टी के एक और एक्टर की मौत, हार्ट अटैक से गवाई जान

Kantara Actor Passes Away: फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' एक बार फिर दुखद कारणों से सुर्खियों में आ गई है. आपको बता दें कि फिल्म के एक और एक्टर का निधन हो गया.

Kantara Actor Passes Away: फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' एक बार फिर दुखद कारणों से सुर्खियों में आ गई है. आपको बता दें कि फिल्म के एक और एक्टर का निधन हो गया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rishabh Shetty one more actor kalabhavan niju died during shooting of Kantara 2

Kantara Actor Passes Away

kantara Actor Passes Away: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' एक बार फिर दुखद कारणों से सुर्खियों में आ गई है. आपको बता दें कि फिल्म के एक्टर कलाभवन नीजू का हार्ट अटैक से निधन हो गया. घटना गुरुवार रात की है, जब बेंगलुरु में फिल्म की शूटिंग के दौरान नीजू को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. इस हादसे से फिल्म की पूरी टीम शोक में डूब गई है.

Advertisment

शूटिंग के दौरान आया अटैक

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा: चैप्टर 1' के जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए एक होमस्टे बुक किया गया था, जहां नीजू भी रह रहे थे. वहीं उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. आपको बता दें, ये फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद दूसरी मौत है, जिसने पूरी टीम को झकझोर दिया है. इससे पहले एक जूनियर आर्टिस्ट की पानी में डूबकर मौत हो चुकी है.

कलाभवन नीजू की फ़िल्में

आपको बता दें कि नीजू का करियर साउथ सिनेमा में लगभग 25 वर्षों तक फैला रहा. वो न सिर्फ एक एक्टर थे, बल्कि एक शानदार मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मिमिक्री कलाकारों के एक ग्रुप के साथ रोड शो से की थी. फिर समय के साथ उन्होंने ‘उन्नी मुकुंदन’, ‘देवा नंदा’, और ‘सैजू कुरुप’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाकर पहचान बनाई. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'मार्को' में देखा गया था.

एक महीने में हुई दूसरी मौत

'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान ये दूसरी मौत है. करीब एक महीने पहले फिल्म के एक जूनियर आर्टिस्ट कपिल की सौपर्णिका नदी में डूबने से मौत हो गई थी. वो लंच ब्रेक के दौरान नदी में तैरने गया था, लेकिन तेज बहाव की चपेट में आ गया. बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए उसका शव बरामद किया गया. इतना ही नहीं, शूटिंग के शुरुआती दिनों में जूनियर आर्टिस्ट्स को लेकर जा रही एक बस भी पलट गई थी, हालांकि उस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी.

शोक में है फिल्म की टीम 

अब लगातार हो रही इन घटनाओं से 'कांतारा: चैप्टर 1' की टीम गहरे सदमे में है. फिल्म के निर्देशक और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अब तक इन मामलों पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: IPL सेंसेशन Kavya Maran बनेंगी इस मशहूर सिंगर की दुल्हनिया, रजनीकांत ने की दोनों की रिश्ते की बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kantara 2 Kantara Controversy Kantara Actor Passes Away Actor Kalabhavan Niju Died
      
Advertisment