ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1 का धांसू ट्रेलर रिलीज, देख यूजर्स ने कहा- 'इतिहास रचने वाला है'

Kantara Chapter 1 Trailer: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जी हां, इस बार भी ऋषभ शेट्टी ने धमाल मचा दिया है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Kantara Chapter 1 Trailer: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जी हां, इस बार भी ऋषभ शेट्टी ने धमाल मचा दिया है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kantara Chapter 1 Trailer Out

Kantara Chapter 1 Trailer Out

Kantara Chapter 1 Trailer: 'कांतारा' के बाद अब फैंस बेसब्री से ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जी हां, इस बार भी ऋषभ शेट्टी ने धमाल मचा दिया है. बता दें कि फिल्म का हिंदी ट्रेलर ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया है. वहीं मलयालम ट्रेलर पृथ्वीराज सुकुमारन ने, तेलुगू ट्रेलर प्रभास ने, तमिल ट्रेलर शिवकार्तिकेयन ने रिलीज किया है.

Advertisment

कैसा है कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर?

2 मिनट 56 सेकंड के इस ट्रेलर में ऋषभ शेट्टी और गुलशन देवैया के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है. गुलशन इस बार विलेन के किरदार में नजर आए हैं, वो फिल्म में राजा बने हुए हैं. फिल्म में इस बार राजा और प्रजा के बीच के युद्ध को दिखाया जाएगा. ट्रेलर में दंत कथाओं और लोक कथाओं का जिक्र है. फिल्म का ट्रेलर देखकर ये साफ पता चलता है कि इसमें जबरदस्त वीएफएक्स और विजुअल्स देखने को मिलेंगे. क्योंकि ट्रेलर में ही कुछ सीन ऐसे हैं, जो आपके मुंह से वाह निकाल सकते हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शन

फैंस को कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर बहुत पसंद आया है. सोशल मीडिया पर इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. एक यूजर ने लिखा- 'दैव लौट आए...ऋषभ शेट्टी की ताकत देखने का वक्त है.' वहीं एक ने लिखा, '2 अक्टूबर को इतिहास रचा जाएगा.' एक यूजर ने लिखा- 'ये फिल्म इंडियन सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर पहचान दिलाएगी. इतिहास रचने जा रहा है.' 

8 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा: चैप्टर 1' इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इसे देशभर में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म के रूप में देखा जा रहा है. बता दें, फिल्म को 8 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है, जिसमें हिंदी,अंग्रेजी, स्पेनिश, बांग्ला, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम हैं.

ये भी पढ़ें: 'डेंजरेस लव मैरिज थी', कुमार सानू की पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कुमार सानू एक अच्छे सिंगर हैं, इंसान नहीं'

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kantara Chapter 1 Rishab Shetty rishab shetty kantara kantara chapter 1 trailer Kantara Chapter 1 Trailer Out
Advertisment