Kantara 2 के सेट पर हुई फिर एक बड़ी घटना, एक आर्टिस्ट की डूबने से हुई मौत

Kantara Chapter 1: इस समय कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्म Kantara 2 के सेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि शूटिंग को दौरान नदी में डूबने से एक आर्टिस्ट की मौत हो गई है.

Kantara Chapter 1: इस समय कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्म Kantara 2 के सेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि शूटिंग को दौरान नदी में डूबने से एक आर्टिस्ट की मौत हो गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
rishab shetty Kantara 2 shooting set Another big incident happened junior artist died due to drowning.......

Kantara 2

Kantara Chapter 1: इस समय साउथ के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी कांतारा की शूटिंग में काफी बीजी चल रहे हैं. इसी बीच फिल्म की शूटिंग के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग से जुड़े एक जूनियर आर्टिस्ट की पास की नदी में डूबने से मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि ये घटना कथित तौर पर एक लोकेशन शूटिंग के दौरान हुई, जिससे फिल्म के चल रहे शेड्यूल पर असर पड़ा है. आइए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

जूनियर आर्टिस्ट के साथ हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर आर्टिस्ट का नाम कथित तौर पर कपिल था और बीते बुधवार 7 मई को कोल्लूर सौपर्णिका नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई. खबरों के अनुसार, जूनियर आर्टिस्ट लंच ब्रेक के दौरान तैरने के लिए नदी में उतरा था, लेकिन अचनाक से वो तेज धारा में फंस गया और बह गया. 

इस समय फिल्म सेट पर है शोक का माहौल

ऐसे में अब इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारीयों और फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया. फिल्म की स्टारकास्ट के लिए दुखद बात ये है कि कपिल का शव उसी नदी में मिला. बता दें, कोल्लूर पुलिस स्टेशन में एक फॉर्मल केस भी दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अधिकारीयों ने दुर्घटना से जुड़ी घटनाओं की जांच भी शुरू कर दी है. 

इससे पहले भी हो चुकी हैं ये घटनाएं 

आपको बता दें कि पहली बार नहीं है जब फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण में इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले, प्रोडक्शन को कई असफलताओं का सामना करना पड़ा, जिसमें कोल्लूर में जूनियर आर्टिस्ट को ले जा रही एक बस पलट गई थी. लेकिन इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. 

इन सबके अलावा, एक भव्य और मंहगा सेट अचानक हवाओं और भारी बारिश के कारण बुरी तरह नस्ट हो गया. साथ ही शूटिंग के दौरान लोकल इकोसिस्टम को बाधित करने के आरोप में वन विभाग ने भी क्रू की आलोचना की, जिससे परियोजना और भी जांच के दायरे में आ गई.

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा हैं विराट कोहली से नाराज? एक्ट्रेस ने पति संग सरेआम की ऐसी हरकत, तो यूजर्स ने उठाए सवाल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें south film Rishab Shetty Rishab Shetty film Kantara 2 teaser Kantara 2 Release Date Kantara 2 rishab shetty kantara Rishab Shetty kantara 2
      
Advertisment