अनुष्का शर्मा हैं विराट कोहली से नाराज? एक्ट्रेस ने पति संग सरेआम की ऐसी हरकत, तो यूजर्स ने उठाए सवाल

Anushka Sharma and Virat Kohli Video: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस विराट को इग्नोर करते हुए नजर आ रही हैं.

Anushka Sharma and Virat Kohli Video: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस विराट को इग्नोर करते हुए नजर आ रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
virat anushka

Anushka Sharma and Virat Kohli Video

Anushka Sharma and Virat Kohli Video: पिछले कुछ समय से विराट कोहली सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, जब से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की फोटो लाइक की है, तब से ही क्रिकेटर लगातार चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं. इस मामले के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को आउटिंग के लिए एक साथ बाहर देखा गया. जहां से उनकी एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में अनुष्का विराट को इग्नोर करते हुए नजर आईं. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

अनुष्का-विराट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट अनुष्का को हेल्प करने के लिए अपना हाथ देते हैं, लेकिन वो उन्हें इग्नोर करके निकल जाती हैं. ऐसे में अब इस वीडियो को देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं. जी हां, यूजर्स लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अवनीत के कांड के बाद भाभी नाराज हैं'. वहीं एक यूजर ने लिखा- भाई डिलीट करदे. 5 सेकंड की इस वीडियो क्लिप से लोग अनुष्का को बुरा भला बोल रहे हैं. अब इस वीडियो पर इसी तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

विराट ने दी थी सफाई

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अवनीत की फोटो लाइक करने के बाद लिखा था- मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं अपनी फीड साफ कर रहा था तब एल्गोरिथम ने गलती से एक इंट्रेक्शन जर्ज कर लिया होगा. इसके पीछे मेरी कोई इंटेंशन नहीं थी. वहीं विराट की इस पोस्ट के बाद सिंगर राहुल वैद्य ने मजाक उड़ाया था. उन्होंने लिखा था- विराट कोहली के फैन उनसे भी बड़े जोकर हैं.

ये भी पढ़ें: 'वो मेरे सबसे करीब, हम दिन-रात बातें करते हैं', कृति सेनन की छोटी बहन के प्यार में ये फेमस सिंगर?

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi Anushka sharma Avneet Kaur latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi anushka sharma and virat kohli anushka virat anushka virat videos anushka virat news anushka sharma and virat kohli video anushka sharma angry reaction anushka virat relationship Actress Anushka Sharma personal life Anushka Sharma Angry avneet kaur liked photo by virat kohli
      
Advertisment