'वो मेरे सबसे करीब, हम दिन-रात बातें करते हैं', कृति सेनन की छोटी बहन के प्यार में है ये फेमस सिंगर?

Nupur Sanon Dating Famous Singer: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर फेमस सिंगर को डेट कर रही हैं. हाल ही में इस सिंगर ने नुपुर संग रिलेशनशिप को लेकर बात की.

Nupur Sanon Dating Famous Singer: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर फेमस सिंगर को डेट कर रही हैं. हाल ही में इस सिंगर ने नुपुर संग रिलेशनशिप को लेकर बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
stebin nupur

Stebin Ben-Nupur Sanon

Nupur Sanon Dating Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) लंबे समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चाओं में रही हैं. उनका नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया (Kabir Bahia) के साथ जोड़ा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ एक्ट्रेस की छोटी बहन नूपुर सेनन भी अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में है. खबर है की नुपुर फेमस सिंगर को डेट कर रही हैं. हाल ही में इस सिंगर ने नूपुर संग रिलेशनशिप को लेकर बात की. उन्होंने इस दौरान बताया कि वो दोनों बेहद करीब हैं और दिन-रात बातें करते हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं ये सिंगर और इन्होंने क्या कुछ कहा.

Advertisment

किसे डेट कर रही नूपुर?

कृति की बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) का नाम सिंगर स्टैबिन बेन (Stebin Ben) संग जोड़ा जा रहा है. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है और दोनों कई बार साथ में वेकेशन पर भी जाते हैं. हाल ही में सिंगर स्टेबिन नूपुर संग अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर खुलकर बात की है. साहिबा, थोड़ा-थोड़ा प्यार और रुलाके गया इश्क जैसे फेमस गाना गाने वाले सिंगर स्टेबिन ने एक इंटरव्यू में नूपुर संगर रिश्ते से इनकार कर दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि वो दोनों बहुत क्लोज हैं. स्टेबिन ने कहा- 'मैंने आजतक किसी को बोला ही नहीं है कि मैं कमिटेड हूं, पता नहीं लोगों को कहां से लग रहा है.'

सिंगल हैं स्टेबिन?

स्टेबिन ने आगे कहा- 'मैं अपनी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रहा हूं. हां, मैं बिल्कुल सिंगल हूं, पता नहीं क्यों लोगों को लगता है कि मैं डेट कर रहा हूं.' नूपुर को स्टेबिन ने अपने काफी करीब बताया और कहा- 'वो मेरे सबसे करीब है. हम दिन में बात करते हैं, सुबह और रात में भी बात करते हैं. हम एक-दूसरे के बारे में सब जानते हैं. लेकिन हमने कभी पब्लिकली जाकर नहीं बोला कि हम डेट कर रहे हैं. ये लोगों ने अपने मन से सोच लिया हैं. अपने हिसाब से चीजें बना ली हैं.' इसके अलावा स्टेबिन ने ये भी बताया कि सजना गाने की इंस्पिरेशन नूपुर नहीं, हर वो लविंग कपल है जिनसे वो इंस्पायर होते हैं. अलग से किसी को नहीं सोचते.

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा को राहुल वैद्य ने किया था Kiss, विराट कोहली संग विवाद के बीच Video हो रहा वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Kriti Sanon latest news in Hindi nupur sanon Stebin Ben Stebin Ben Kriti Sanon मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment