New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/kantara-2025-07-07-10-33-55.jpg)
Kantara: Chapter 1
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rishab Shetty Birthday: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपने जन्मदिन पर कांतारा: चैप्टर 1 का नया पोस्टर जारी किया है. इसी के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
Kantara: Chapter 1
Rishab Shetty Birthday: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) यानी ‘कांतारा-2’ मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसके पहले पार्ट ‘कांतारा’ ने लोगों ने खूब पसंद किया और फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, ऋषभ शेट्टी आज यानि 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
ऋषभ शेट्टी ने अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज दिया है. होम्बले फिल्म्स की ओर से एक्टर को बर्थडे विश करते हुए फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 का नया पोस्टर जारी किया गाय. इस पोस्टर में ऋषभ शेट्टी हाथ में कुल्हाड़ी और ढाल लिए दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर गुस्सा भरा हुआ है और चारों ओर से आग के गोले से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया- 'जहां लीजेंड का जन्म होता है और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है, कांतारा- उस मास्टरपीस का प्रीक्वल जिसने लाखों लोगों को इफेक्ट किया है. लीजेंड के पीछे की अग्रणी शक्ति को बधाई ऋषभ शेट्टी दिव्य और गौरवशाली बर्थडे.'
मेकर्स ने कांतारा: चैप्टर 1 के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट भी रिवील कर दी है और ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. मेकर्स ने बताया- 'दैवीय सिनेमाई घटना की मच अवेटेड प्रीक्वल #KantaraChapter1 2 अक्टूबर, 2025 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.' बता दें, ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा साल 2022 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस परहिट साबित हुई. इस फिल्म को लेकर पिछले साल से बज बना हुई है और फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने कड़ी मेहनत की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म के लिए कलारीपयट्टू (Kalaripayattu) भी सीखा है.
ये भी पढ़ें- 'सदमा बर्दाश्त ना होगा', धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, आज का दिन बताया मनहूस