गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी 'Rise And Fall' की ये कंटेस्टेंट, शख्स को नहीं थी परवाह तो उठाया था ये बड़ा कदम

Bollywood Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइज एंड फॉल की कंटेस्टेंट गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी. अब हाल ही में इन्होंने इस बारे में खुलासा किया. चलिए जानतें हैं उन्होंने क्या कुछ कहा-

Bollywood Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइज एंड फॉल की कंटेस्टेंट गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी. अब हाल ही में इन्होंने इस बारे में खुलासा किया. चलिए जानतें हैं उन्होंने क्या कुछ कहा-

author-image
Sezal Thakur
New Update
kubbra sait

kubbra sait Photograph: (Instagram)

Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर चुके हैं. ये कलाकार मीडिया के सामने अपनी बात रखने से नहीं कतराते हैं. अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने 'राइज एंड फॉल' शो में अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया. इस हसीना ने बताया कि वो एक बार गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी, लेकिन उस शख्स ने उनके साथ जो किया, उस वजह से वो कभी भी मां नहीं बनना चाहती है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और इन्होंने क्या कुछ कहा- 

कौन है ये एक्ट्रेस? 

Advertisment

इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत दुबई में माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट मैनेजर के रूप में की थी. बात में वो एक्टिंग में आई और बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ काम किया है. जिनमें सलमान खान की  'सुल्तान', 'रेडी,' और रणवीर सिंह की 'गली बॉय' जैसी फिल्में शामिल हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) में नजर आ रही हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं 'सेक्रेड गेम्स' फेम कुब्रा सैत (Kubbra Sait) है. जिन्होंने अपने निजी जिंदगी के बारे में शो में बड़ा बयान दिया, जिसे लेकर वो अब चर्चा में है.

प्रेग्नेंसी को लेकर क्या कहा?

कुब्रा सैत ने अपनी प्रेग्नेंसी लेकर कहा कि वो गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी. एक्ट्रेल ने बोला-,'उस आदमी के साथ मैं बैठी और इस बारे में बात की,उसने कहा कि मैं जो चाहूं कर सकती हूं. मुझे महसूस हुआ कि मेरी परवाह नहीं है इस आदमी को, तो फिर मैं क्या करूंगी? कैसे मैं अकेले इतनी बड़ी जिम्मेदारी ले सकती हूं. मुझे तो ये भी समझना था कि मैं इस बच्चे को पालने के लिए क्या पर्याप्त हूं भी या नहीं.' कुब्रा ने आगे कहा- 'इन सब चीजों के होने के बाद मैं अंदर ही अंदर काफी परेशान थी. क्योंकि इस बात के बारे में मैंने किसी को कुछ नहीं बताया था. जब बचपन में आप किसी तरह के दुर्व्यवहार के शिकार होते हैं तो आपका जो परिवार होता है वो असंतुलित होता है.'

ये भी पढ़ें- 'बस इंतजार करो और देखो', 60 करोड़ की ठगी के आरोप पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi rise and fall Kubbra Sait latest news kubbra sait
Advertisment