Bollywood Actress Controversy: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. वहीं, कुछ ऐसी भी है जो एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है. ये हसीनाएं किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं. कंगना रनौत, तापसी पन्नू से लेकर स्वरा भास्कर जैसी हसीनाएं हर एक मुद्दे पर बात करती है. लेकिन कई बार इन्हें कॉन्ट्रोवर्सी का सामना भी करना पड़ता है. इन्ही में से एक एक्ट्रेस ऐसी है जिन्हें अपने एक पोस्ट की वजह से विवाद का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं उन्हें तो जान से मारने की धमकी तक मिली है. चलिए जानते हैं, कौन हैं ये एक्ट्रेस?
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, ऋचा चड्ढा हैं जो 18 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. ऋचा चड्ढा की पहली फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ थी. लेकिन उनको असली पहचान साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली. यहां से उनका करियर ने उड़ान भरी और एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस का विवादों से भी गरहा नाता रहा है. दो साल पहले एक्ट्रेस आर्मी को लेकर किए एक ट्विट के बाद बुरी तरह फंस गई थी. दरअसल, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि सरकार आदेश दे तो हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को वापस लेने के लिए तैयार हैं, इस पर एक्ट्रेस ने इसे री-ट्वीट कर कहा था Hi Galwan, इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें फटकारा कि वह आर्मी का मजाक उड़ा रही हैं.
जीभ काटने पर रखा गया ईनाम
ऋचा के गलवान वाले पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. लोगों ने कहा था कि भारतीय सेना ने गलवान घाटी में चीनी सेना से लड़ाई लड़ी, ऋचा ने न सिर्फ उनकी बहादुरी बल्कि देश की सेना का भी अपमान किया. वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी लिखा था कि ये देखकर उन्हें काफी दुख हुआ. वहीं, एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर भी विवादों में फंसी. फिल्म के पोस्ट में एक्ट्रेस ने झाडू पकड़ा था, जो लोगों को पसंद नहीं आया. इसके लिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. इतना ही नहीं लोगों ने उनकी जीभ काटने पर ईनाम तक घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- केवल एक हिस्से में बना है अल्लू अर्जुन का करोड़ों का बंगला, बाकी में है हरियाली, देखें Inside तस्वीरें