Allu Arjun Lavish House: पुष्पा बन दुनियाभर में धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. . एक्टर ने फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) के लिए 300 करोड़ फीस ली है. इसी के साथ एक्टर सिनेमा में सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर भी बन गए है. एक्टर के फैंस उनके बारे में हर एक चीज जानना चाहते हैं. एक्टर बेहद ही लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं, तो चलिए देखते हैं एक्टर का 100 करोड़ का बंगला अंदर से कैसा दिखता है.
अल्लू अर्जुन का यह आलिशान घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ बताई गई है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/yFXjl9iNzcJo07zvZPjW.jpg)
अल्लू अर्जुन अपनी पत्नि और दो बच्चों के साथ रहते हैं. एक्टर की पत्नी स्नेहा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर घर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/pwUhmbIRBVqPktkibuau.jpg)
एक्टर ने अपने बड़े बंगले में बच्चों के खेल कूद के लिए भी कमरा बनाया है. जिसमें बच्चों की जरूरत की चीजों को रखा गया है. वहीं, घर के हिस्से में एक्टर की ट्रॉफिया सजाई गई हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/AOWd8i1bPCQJxNmeJV9U.jpg)
एक्टर के घर में काफी बड़ा गार्डन है. उन्हें पार्क में बैठना और बच्चों के साथ टाइम बीताना बेहद पसंद है. एक्टर के गार्डन का नाम अललू गार्डन है. वहीं, स्विमिंग पूल भी है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/vvgrVHN0dSSCDP84KMmr.jpg)
अल्लू अर्जुन के घर का हॉल काफी बड़ा है, एक साइड कॉनर में बुक शेल्फ भी है. वहीं उनके घर में क्रीम कलर के सोफे लगे हुए हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/dgeMXdpXEu9j7ssLVGx5.jpg)
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/EpmtixQzkESGv9Q0fbdn.jpg)
अल्लू अर्जुन के लिविंग रूम को बड़ी बड़ी पेंटिंग्स से सजाया गया है. वहीं किचन के साइड में डाइनिंग टेबल भी बेहद शानदार है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/CB4KW234mUEQeLNMFjhX.jpg)
एक्टर का बेड रूम भी बेहद शानदार है और कमरे की एक दिवार में उनके पूरे परिवार की फोटो लगी हुई है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/doihPmLTIVqgLvjEXC3g.jpg)
ये भी पढ़ें- 100 करोड़ के बंगले में रहते हैं अल्लू अर्जुन, जानें फिल्मों के अलावा कहां से कमाते हैं मोटा पैसा