""
Advertisment

केवल एक हिस्से में बना है अल्लू अर्जुन का करोड़ों का बंगला, बाकी में है हरियाली, देखें Inside तस्वीरें

Allu Arjun Lavish House:अल्लू अर्जुन के फैंस उनके बारे में हर एक चीज जानना चाहते हैं. एक्टर बेहद ही लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं, तो चलिए देखते हैं एक्टर का 100 करोड़ का बंगला अंदर से कैसा दिखता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ALLU ARJUN1

Allu Arjun Lavish House

Advertisment

Allu Arjun Lavish House: पुष्पा बन दुनियाभर में धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. . एक्टर ने फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) के लिए 300 करोड़ फीस ली है. इसी के साथ एक्टर सिनेमा में सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर भी बन गए है. एक्टर के फैंस उनके बारे में हर एक चीज जानना चाहते हैं. एक्टर बेहद ही लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं, तो चलिए देखते हैं एक्टर का 100 करोड़ का बंगला अंदर से कैसा दिखता है. 

अल्लू अर्जुन का यह आलिशान घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ बताई गई है.

ALLU ARJUN2

अल्लू अर्जुन अपनी पत्नि और दो बच्चों के साथ रहते हैं. एक्टर की पत्नी स्नेहा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर घर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

ALLU ARJUN3

एक्टर ने अपने बड़े बंगले में बच्चों के खेल कूद के लिए भी कमरा बनाया है. जिसमें बच्चों की जरूरत की चीजों को रखा गया है. वहीं, घर के हिस्से में एक्टर की ट्रॉफिया सजाई गई हैं. 

ALLU ARJUN6

एक्टर के घर में काफी बड़ा गार्डन है. उन्हें पार्क में बैठना और बच्चों के साथ टाइम बीताना बेहद पसंद है. एक्टर के गार्डन का नाम अललू गार्डन है. वहीं, स्विमिंग पूल भी है.

ALLU ARJUN5

अल्लू अर्जुन के घर का हॉल काफी बड़ा है, एक साइड कॉनर में बुक शेल्फ भी है. वहीं उनके घर में क्रीम कलर के सोफे लगे हुए हैं.

ALLU ARJUN4

ALLU ARJUN7

अल्लू अर्जुन के लिविंग रूम को बड़ी बड़ी पेंटिंग्स से सजाया गया है. वहीं किचन के साइड में डाइनिंग टेबल भी बेहद शानदार है.

AA2

एक्टर का बेड रूम भी बेहद शानदार है और कमरे की एक दिवार में उनके पूरे परिवार की फोटो लगी हुई है.

AA House

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ के बंगले में रहते हैं अल्लू अर्जुन, जानें फिल्मों के अलावा कहां से कमाते हैं मोटा पैसा

 

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Allu Arjun Pushpa 2 Allu Arjun car collection Allu Arjun house Allu Arjun bunglow Allu Arjun Instagram allu arjun children Allu Arjun age Allu Arjun film मनोरंजन न्यूज़
Advertisment "
Advertisment
Advertisment