Richa Chadda ने Mrunal Thakur को लेकर कसा ये तंज? क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Richa Chadda Cryptic Post: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर खलबली मचा दी है. चलिए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Richa Chadda Cryptic Post: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर खलबली मचा दी है. चलिए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

author-image
Uma Sharma
New Update
Richa Chadda took dig at Mrunal Thakur she share cryptic post on her

Richa Chadda Cryptic Post

Richa Chadda Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेसस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. स्टोरी में भले ही किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन इसे एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर पर तंज के रूप में देखा जा रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला? 

Advertisment

ऋचा चड्ढा ने शेयर किया ये क्रिप्टिक पोस्ट 

ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अगर वो डांस स्टेप असल में कठिन है, तो फिर...' वहीं ये उनका ये कमेंट मृणाल ठाकुर के एक हालिया इंटरव्यू के बाद सामने आया, जिसमें उन्होंने अपने नए गाने 'पहला तू, दूजा तू' के डांस स्टेप्स को 'काफी मुश्किल' बताया था. मृणाल ने कहा था कि उन्होंने इस गाने के लिए काफी मेहनत की, और उन्हें इसे परफॉर्म करना आसान नहीं लगा.

sedd

फैंस ने जोड़े दोनों बातों के तार

वहीं ऋचा की ये स्टोरी सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. कई फैंस और बॉलीवुड पेजों ने इसे मृणाल ठाकुर के बयान से जोड़ते हुए माना कि ये एक इनडायरेक्ट तंज था. हालांकि, ऋचा ने अपनी स्टोरी में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन समय को देखते हुए लोगों ने इसे मृणाल पर निशाना समझा. हालांकि, अब तक न तो ऋचा चड्ढा और न ही मृणाल ठाकुर ने इस मामले पर कोई ऑफिसियल प्रतिक्रिया दी है. लेकिन दोनों की सोशल मीडिया मौजूदगी और हालिया गतिविधियों को देखते हुए फैंस इस मामले पर आगे की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.

ऋचा चड्ढा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और अक्सर सामाजिक मुद्दों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी मामलों पर खुलकर बोलती हैं. वहीं मृणाल ठाकुर की छवि शांत स्वभाव की रही है, लेकिन हाल के सालों में उन्होंने भी अपनी पहचान और आत्म-सम्मान को लेकर खुलकर बात करना शुरू किया है.

ये भी पढ़ें: दिन में रखा व्रत और शाम को खाया मटन, सावन महीने में इस एक्ट्रेस ने की शर्मनाक हरकत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mrunal Thakur Son of Sardaar 2 Richa Chadda Richa Chadda Cryptic Post
      
Advertisment