/newsnation/media/media_files/2025/07/28/richa-chadda-took-dig-at-mrunal-thakur-she-share-cryptic-post-on-her-2025-07-28-19-15-09.jpg)
Richa Chadda Cryptic Post
Richa Chadda Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेसस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. स्टोरी में भले ही किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन इसे एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर पर तंज के रूप में देखा जा रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?
ऋचा चड्ढा ने शेयर किया ये क्रिप्टिक पोस्ट
ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अगर वो डांस स्टेप असल में कठिन है, तो फिर...' वहीं ये उनका ये कमेंट मृणाल ठाकुर के एक हालिया इंटरव्यू के बाद सामने आया, जिसमें उन्होंने अपने नए गाने 'पहला तू, दूजा तू' के डांस स्टेप्स को 'काफी मुश्किल' बताया था. मृणाल ने कहा था कि उन्होंने इस गाने के लिए काफी मेहनत की, और उन्हें इसे परफॉर्म करना आसान नहीं लगा.
फैंस ने जोड़े दोनों बातों के तार
वहीं ऋचा की ये स्टोरी सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. कई फैंस और बॉलीवुड पेजों ने इसे मृणाल ठाकुर के बयान से जोड़ते हुए माना कि ये एक इनडायरेक्ट तंज था. हालांकि, ऋचा ने अपनी स्टोरी में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन समय को देखते हुए लोगों ने इसे मृणाल पर निशाना समझा. हालांकि, अब तक न तो ऋचा चड्ढा और न ही मृणाल ठाकुर ने इस मामले पर कोई ऑफिसियल प्रतिक्रिया दी है. लेकिन दोनों की सोशल मीडिया मौजूदगी और हालिया गतिविधियों को देखते हुए फैंस इस मामले पर आगे की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.
ऋचा चड्ढा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और अक्सर सामाजिक मुद्दों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी मामलों पर खुलकर बोलती हैं. वहीं मृणाल ठाकुर की छवि शांत स्वभाव की रही है, लेकिन हाल के सालों में उन्होंने भी अपनी पहचान और आत्म-सम्मान को लेकर खुलकर बात करना शुरू किया है.
ये भी पढ़ें: दिन में रखा व्रत और शाम को खाया मटन, सावन महीने में इस एक्ट्रेस ने की शर्मनाक हरकत