/newsnation/media/media_files/2025/03/24/rtjAN2FJGriOtnBPc2b0.jpg)
रिया ने खुशी में जरुरतमंदो को बांटे 500-500 रुपये
Rhea chakraborty viral video: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. एक्टर की मौत के 5 साल तक छानबीन करने के बाद बीते दिनों सीबीआई (CBI) ने उनकी मौत को पूरी तरह से सुसाइड करार देते हुए अब उनके मामले को बंद कर दिया है. जांच एजेंसी ने बताया कि 2020 में 34 साल की उम्र में सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या अपराध के सबूत नहीं मिले हैं. जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जिन्हें इस मामले में आरोपी माना गया था, उन्हें क्लीन चिट के साथ बाइज्जत बरी कर दिया है.
बप्पा के दर पहुंची रिया
बता दें कि जब तक यह केस चला तब तक रिया चक्रवर्ती आए दिनों पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाती रहीं. वहीं अब सीबीआई से क्लीन चिट मिलते ही रिया चक्रवर्ती अपने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के दर पर माथा टेकने पहुंची. इस दौरान के उनके कुछ वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
जरुरतमंदों को बांटे 500-500 रुपये
सामने आए वीडियोज में रिया पिंक फ्लोरल सूट में बेहद ही सिंपल नजर आ रही हैं. इस दौरान वह अपने परिवार के साथ पैप्स को हाथ जोड़कर पोज देती भी दिखीं. उनकी इस सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं जैसे ही रिया कार में बैठकर अपने घर के लिए रवाना होती हैं तो वहां कुछ बच्चे आ जाते हैं, जो उनसे पैसे मांगने लगते हैं. ऐसे में रिया बच्चों को खुशी में 500-500 रुपये के नोट दे देती हैं. इस दौरान उके चेहरे की खुशी इस बात को जाहिर कर रही है कि वह कितनी बड़ी मुसीबत से बाहर निकली हैं. अब रिया के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा- 'लो इतनी खुशी है कि गरीबों को सीधा 500-500 रुपये दे रही हैं', वहीं एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'क्या ये सिर्फ आप वीडियो के लिए कर रही हैं.' वहीं एक ने लिखा है- 'कसम से दिल जीत लिया.'
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बेटी सुहाना की अगस्त्य नंदा संग बढ़ रही नजदीकियां! वायरल वीडियो में यूं मस्ती करते दिखे लव बर्ड्स