Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर शाहिद कपूर, भूमि पेडनेकर और नेहा धूपिया ने देश के लिए कही ये बात, बोले- संविधान ही हमारी सबसे बड़ी ताकत

Republic Day 2026: आज 26 जनवरी को पूरे देश में धूमधाम से गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड हस्तियां भी इसे सेलिब्रेट करती है. हालांकि, उनकी इस दिन के बारे में क्या राय है चलिए जानते हैं.

Republic Day 2026: आज 26 जनवरी को पूरे देश में धूमधाम से गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड हस्तियां भी इसे सेलिब्रेट करती है. हालांकि, उनकी इस दिन के बारे में क्या राय है चलिए जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Republic Day 2026 (2)

Republic Day 2026

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस सिर्फ आम नागरिकों के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्मी दुनिया के नामचीन सितारों के लिए भी बेहद खास दिन है. 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था, जो हमें न सिर्फ अधिकार देता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने देश, संविधान और आजादी को लेकर अपने विचार साझा किए. तो चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

‘साइकिल पर झंडा लगाते थे’ 

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने गणतंत्र दिवस से जुड़ी अपनी बचपन की यादें साझा करते हुए कहा, “मुझे अपने देश के गणतंत्र पर नाज है. मैं एक फौजी बैकग्राउंड से आती हूं और मुझे आज भी याद है कि बचपन में 26 जनवरी की तैयारियों में हम पूरे जोश से हिस्सा लेते थे. साइकिल पर झंडा लगाना और परेड देखने का अलग ही उत्साह होता था. आज भी मैं टीवी पर परेड देखती हूं. गणतंत्र दिवस हमारे संविधान को अपनाने और अपने कर्तव्यों को याद करने का दिन है, जिसे हमें अपनी जीवनशैली में उतारना चाहिए.”

neha dhupia

‘खुद से पहले देश को आगे रखें’ 

वहीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इस दिन लोगों से देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील की. उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस पर मेरी लोगों से यही उम्मीद है कि वो सिर्फ अपने बारे में सोचना बंद कर देश के बारे में सोचना शुरू करें. हम सभी एक खूबसूरत देश का हिस्सा हैं. हमें याद रखना चाहिए कि हमारे एक-एक वोट में बहुत ताकत है. अब वक्त आ गया है कि हम देश को खुद से पहले रखें. अगर देश सुरक्षित रहेगा, तभी हम भी सुरक्षित रह पाएंगे. मेरे लिए सबसे बड़ी आजादी यही है कि मैं अपनी फिल्मों के जरिए निडर होकर कोई संदेश दे सकूं.”

‘हमारा गणतंत्र हमें जीने की आजादी देता है’ 

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूरने भारत की विविधता और संविधान की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, “भारत जैसे गणतंत्र देश में रहना अपने आप में गर्व की बात है. हमारा संविधान हमें अपनी पसंद का जीवन जीने की आजादी देता है. हमारे संविधान को बने अभी 75 साल ही हुए हैं, लेकिन इसने हमें एक मजबूत पहचान दी है. भारत एक विविधताओं से भरा देश है- हर कुछ किलोमीटर पर भाषा, पहनावा और खान-पान बदल जाता है. यही विविधता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमें इसका सम्मान करना चाहिए और इसे संजोकर रखना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक की टीम बनी Laughter Chef 3 की विनर, हार गई करण कुंद्र की टीम

Republic Day Republic Day 2026
Advertisment