/newsnation/media/media_files/2026/01/26/laughter-chef-3-winner-2026-01-26-10-19-27.jpg)
Laughter Chef Season 3
Laughter Chef Season 3 Winner: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ को आखिरकार अपना विनर मिल गया है. 25 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमें जन्नत जुबैर, अभिषेक कुमार, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, समर्थ जुरेल और कश्मीरा शाह की टीम ‘कांटा’ ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
ग्रैंड फिनाले में हुआ शानदार मुकाबला
ग्रैंड फिनाले में टीम कांटा का सीधा मुकाबला टीम ‘छुरी’ से देखने को मिला. टीम छुरी में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, एल्विश यादव, ईशा मालवीय, विवियन डिसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी जैसे चर्चित कलाकार शामिल थे. फिनाले को और दिलचस्प बनाने के लिए शो के जज शेफ हरपाल सिंह सोखी ने ट्विस्ट के तौर पर सभी कंटेस्टेंट्स को मालपुआ बनाने का चैलेंज दिया.
टीम कांटा बनी विनर
वहीं टीम कांटा ने अपनी बेहतरीन कुकिंग और क्रिएटिविटी से जजेस और दर्शकों का दिल जीत लिया. शानदार परफॉर्मेंस के दम पर टीम कांटा ने स्टार शेप वाली ट्रॉफी अपने नाम की और टीम छुरी को मात दी. इतना ही नहीं, फिनाले एपिसोड में शो की होस्ट भारती सिंह भी नजर आईं, जो लंबे समय से मैटरनिटी लीव पर थीं. छोटे से ब्रेक के बाद भारती की वापसी ने फिनाले के माहौल को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया. उनकी कॉमेडी और हाजिरजवाबी ने दर्शकों को खूब हंसाया.
“हम सबको इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद"
हालांकि, कलर्स चैनल की ओर से अभी तक टीम कांटा द्वारा जीती गई प्राइज मनी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. शो जीतने के बाद टीम कांटा का हिस्सा रहे अली गोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस का आभार जताया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम सबको इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद… मिलते हैं लाफ्टर शेफ्स 3.0 में.”
ये भी पढ़ें: मुश्किल में फंसे 'धुरंधर' एक्टर नदीम खान, रेप के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us