/newsnation/media/media_files/2026/01/26/dhurandha-actor-nadeem-khan-2026-01-26-09-46-43.jpg)
Dhurandha Actor Nadeem Khan
Dhurandhar Actor Arrested: मुंबई में एक एक्टर के खिलाफ घरेलू काम करने वाली महिला से बलात्कार और यौन शोषण का गंभीर मामला दर्ज किया गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के कुक अखलाक का किरदार निभाने वाले एक्टर नदीम खान के बारे में. बता दें कि नदीम खान को मालवणी पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण किया
पीड़िता के अनुसार, वह अभिनेता नदीम खान के घर घरेलू काम किया करती थी. महिला ने आरोप लगाया है कि नदीम खान ने उसे शादी का झूठा आश्वासन देकर करीब 10 वर्षों तक शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण किया. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने साल 2015 से उसका भरोसा जीतकर बार-बार उसके साथ बलात्कार किया.
एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज
इसके साथ ही पीड़िता ने बताया कि डर और सामाजिक दबाव के चलते वह शुरुआत में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा पाई. हालांकि, जब आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और मानसिक उत्पीड़न बढ़ने लगा, तब महिला ने मालवणी पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिनेता नदीम खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने मुंबई में किसी अन्य महिला के साथ भी इसी तरह का अपराध तो नहीं किया है.
नदीम खान के बारे में
गौरतलब है कि नदीम खान एक अभिनेता हैं, जो फिल्मों में छोटे और सहायक किरदार निभाते रहे हैं. वह इससे पहले नीना गुप्ता और संजय मिश्रा स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘वध’ में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है. सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, वह एक थिएटर आर्टिस्ट भी हैं और कई वरिष्ठ कलाकारों के साथ उनकी तस्वीरें साझा की गई हैं.
ये भी पढ़ें: Border 2 ने तीसरे दिन किया कमाल, 100 करोड़ के पार पहुंची सनी पाजी की फिल्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us