Border 2 ने तीसरे दिन किया कमाल, 100 करोड़ के पार पहुंची सनी पाजी की फिल्म

Border 2 Box Office Collection Day 3: सुनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' रिलीज के बाद से ही खूब कमाल कर रही है. इतना ही नहीं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई कर रही है.

Border 2 Box Office Collection Day 3: सुनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' रिलीज के बाद से ही खूब कमाल कर रही है. इतना ही नहीं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई कर रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Border 2 (1)

Border 2

Border 2 Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा रही है. जी हां, 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की तरह इसका सीक्वल भी दर्शकों के दिल जीतने में पूरी तरह कामयाब रहा है. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर रही है.

Advertisment

तीसरे दिन ‘बॉर्डर 2’ ने की शानदार कमाई

हालांकि, फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन तीसरे दिन इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. तीसरे दिन ‘बॉर्डर 2’ ने करीब 54.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 121 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पहले दिन फिल्म ने 30 करोड़ रुपये, जबकि दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

रविवार का दिन हुआ फायदेमंद 

ऐसा में ये कहना गलत नहीं कि रविवार का दिन फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. दर्शकों की बढ़ती एक्साइटमेंट का असर साफ तौर पर बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में नजर आया. हिंदी भाषी क्षेत्रों में फिल्म की ऑक्युपेंसी 61.14 प्रतिशत दर्ज की गई, जो कि काबिले-तारीफ मानी जा रही है. सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म का प्रदर्शन बेहद मजबूत बना हुआ है.

इन स्टार्स ने मचाया धमाल

इस बार फिल्म में सोनम बाजवा, मेधा राणा, मोना सिंह और आन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और जेपी दत्ता द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध से प्रेरित है. ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

ये भी पढ़ें: मुश्किल में फंसे 'धुरंधर' एक्टर नदीम खान, रेप के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sunny Deol Border 2
Advertisment