मैरी कॉम किसी दूसरे मर्द की वजह से हुईं पति से अलग, क्या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है अलगाव की वजह?

Mary Kom Divorce: भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह 20 साल बाद अपने पति से अलग हो रही हैं. वहीं उनके अलग होने के पीछे का कारण उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projectकतर (91)

मैरी कॉम पति से इस वजह से हुईं अलग?

Mary Kom Divorce: मैरी कॉम भारत की सबसे मशहूर (Mary Kom Boxing) बॉक्सिंग खिलाड़ियों में से एक हैं, जो कि इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा है भारत की 6 बार की विश्व विजेता बॉक्सर मैरी कॉम शादी के 20 साल बाद अपने पति करुंग ओन्खोलर उर्फ़ ओनलर से तलाक ले रही हैं. माना जा रहा है कि इस जोड़े के जीवन में परेशानी तब शुरू हुई जब मैरी के पति ओनलर 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनावों में हार गए, कथित तौर पर इस कपल ने चुनाव प्रचार के दौरान लगभग 2-3 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन चुनाव में हार ने दोनों को तोड़कर रख दिया. 

Advertisment

मैरी कॉम पति से इस वजह से हुईं अलग?

इतना ही नहीं दंपति के एक करीबी सूत्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैरी कॉम साल 2022 से ही अपने पति से अलग रह रही हैं. जहां उनके पति दिल्ली में हैं, तो वहीं मैरी कॉम अपने चारों बच्चों के साथ फरीदाबाद स्थित अपने घर में रही हैं. दोनों के बीच चुनाव के बाद से ही परेशानियां बढ़ गई. करीबी सूत्र ने दावा किया है कि मैरी कथित तौर पर कैंपेन के दौरान हुए करोड़ों रुपये के नुकसान से नाखुश थीं क्योंकि वो हार गए थे. इसलिए वह अलग रह रही हैं.

क्या मैरी कॉम किसी और को कर रहीं डेट?

इसी बीच अब इस मामले में एक नया एंगल सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मैरी कॉम का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में तबाही आ गई है. ये तो आप सब जानते हैं कि किस तरह मैरी कॉम के पति ओनलर ने उन्हें विश्व चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने हर कदम मैरी कॉम का साथ दिया. चाहे बात ट्रेवल करने की हो या फिर घर और बच्चे संभालने की वो हमेशा उनके साथ रहे. ऐसे में अब मैरी कॉम का पति को छोड़ किसी और डेट करने की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है.    

 

इस शख्स संग जुड़ रहा नाम

सूत्रों के मुताबिक मैरी कॉम का नाम किसी दूसरी मुक्केबाज के पति के साथ जुड़ रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक बिजनेस एसोसिएट के रूप में उनकी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इतना ही नहीं इन दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा जा चुका है. इसके अलावा मैरी कॉम महाकुंभ के दौरान भी उस शख्स के साथ स्पाॅट हुई थीं. हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक मैरी कॉम और उनके पति ओनलर का कोई जवाब सामने नहीं आया है. लेकिन खबरों के बाजार में उनके अलग होने की सुर्खियों ने अपनी जगह बना ली है. हर कोई  मैरी और ओनलर के अलगाव की वजह जानने को लेकर खासा उत्सुक नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन 12 बड़े स्टार्स ने इस टीवी सीरियल में किया था काम, शो ने बना डाला था ये रिकॉर्ड

mc mary kom divorce mc mary kom affair mc mary kom husband karung onkholer boxer Mary Kom boxer mc mary kom separate from husband Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment