बॉलीवुड के इन 12 बड़े स्टार्स ने इस टीवी सीरियल में किया था काम, शो ने बना डाला था ये रिकॉर्ड

TV Serial: हम आपको 90's के उस टीवी शो के बारे में बताएंगे. जिसमें 12 बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने काम किया था. इस शो ने रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

TV Serial: हम आपको 90's के उस टीवी शो के बारे में बताएंगे. जिसमें 12 बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने काम किया था. इस शो ने रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
junoon

TV Serial: 90's के दौर पर टीवी पर दूरदर्शन चैनल आता था, जिसमें कई सीरियल दिखाई जाते थे, जिसे दर्शक काफी पसंद करते थे. शोज की लोकप्रियता को देखते हुए उस समय और भी ज्यादा मल्टीस्टारर सीरियल बनने शुरू हुए थे. इस दौरान एक सीरियल आता था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इस शो कि खास बात ये था कि इसमें ज्यादातर जिन कालकारों को दिखाया गया वो फिल्मों में काम कर चुके थे.  आपको जानकार हैरानी होगी कि उस समय इस शो में लगभग 30 से ज्यादा कालाकरों ने काम किया था, जिनमें से 12 तो बॉलीवुड के जाने-माने सितारे थे.

Advertisment

जिसका नाम जुनून (Junoon) 

हम बता कर रहे हैं, दूरदर्शन के डीडी मेट्रो चैनल पर 1994 में शुरू हुए शो जुनून (Junoon) की.शो की कहानी बनते बिगड़ते रिश्तों पर बेस्ड थी, जिसमें  दो बड़े अमीर परिवारों की आपसी दुश्मनी दिखाई गई थी. इस सीरियल का टाइटल ट्रेक उस वक्त के मशहूर प्ले बैक सिंगर विनोद राठौर ने गाया था. इस शो को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि ये 5 सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करता रहा. जिस वजह से उस वक्त  दूरदर्शन के प्राइम टाइम पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी सीरियल का रिकॉर्ड शो के नाम दर्ज किया गया. इस शो के 500 से ज्यादा एपिसोड टेलिकास्ट किए गए थे. शो की एक और खास बात ये थी कि इसमें कई बड़े सितरों ने एक साथ काम किया था.

बॉलीवुड के 12 सितारे एक साथ आए नजर 

इस सीरियल में उस समय कई बड़े सितारों ने काम किया था. जिनमें बड़े टीवी और फिल्मी सितारे एक साथ नजर आए थे. इसमें  नीना गुप्ता, मंगल ढिल्लो, अर्चना पूरण सिंह,  फरीदा जलाल, शशि पुरी, परीक्षित साहनी, बीना बनर्जी, सईद जाफरी, बेंजामिन गिलानी, पुनीत इस्सर, किट्टू गिडवानी, दीना पाठक जैसे कलाकारों का नाम शामिल है. इनके अलावा परमीत सेठी, दीपिका देशपांडे, स्मिता जयकर,शगुफ्ता अली, सुधीर दलवी, मोहन गोखले, शोभा खोटे, पंकज बेरी,  किरण जुनेजा, नवीन निश्चल, तनुजा, अनंत महादेवन, कल्पना अय्यर, अजीत वाच्छानी, विजेंद्र घाटगे, टॉम अल्टर भी नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें- ब्रेस्ट कैंसर का दोबारा दर्द झेल रहीं ताहिरा कश्यप की अब कैसी है हालत, फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neena Gupta latest entertainment news Archana Puran Singh latest news in Hindi tv show मनोरंजन की खबरें Junoon
      
Advertisment