ब्रेस्ट कैंसर का दोबारा दर्द झेल रहीं ताहिरा कश्यप की अब कैसी है हालत, फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप 7 सालों बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसरसे जूझ रहीं हैं. उन्होंने अब अपनी फोटो शेयर कर फैंस को हेल्द अपडेट दिया है.

Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप 7 सालों बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसरसे जूझ रहीं हैं. उन्होंने अब अपनी फोटो शेयर कर फैंस को हेल्द अपडेट दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tahira (2)

Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. 7 सालों बाद फिर से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं ताहिरा ने जब इस खबर का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया और लोग उनकी हिम्मत बढ़ाते दिखे. वहीं, अब उनका इलाज शुरू हो गया है. ताहिरा ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने घर लौट आई हैं. 

Advertisment

अब कैसी है ताहिरा की हालत?

ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर हाथ में सनफ्लावर लिए एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनका आधा चेहरा नजर आ रहा है. इस दौरान उनके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल भी दिख रही है. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सभी के प्यार और प्रार्थनाओं को एंजॉय कर रही हूं. ये एकदम मैजिकल है. थैंक्यू, थैंक्यू, थैंक्यू! घर वापस आ गई्ं हूं और रिकवर कर रही हूं. मैं आप लोगों में से कुछ लोगों को जानती हूं जो प्रार्थना कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती और फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को  ग्रेस के साथ पा रही हूं'.

 स्प्रिचुएलिटी का किया जिक्र

ताहिरा ने अपने पोस्ट में आगे स्प्रिचुएलिटी का जिक्र किया. उन्होंने कहा- 'आप में से कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ शायद नहीं जानते हों लेकिन मैं आप सभी के लिए अपना आभार व्यक्त करती हूं और जब ऐसा संबंध बनता है जो असली रिश्तों से परे होता है तो उसे इंसानियत कहते हैं जो स्प्रिचुएलिटी का सबसे बड़ा रूप है'. उनके इस पोस्ट पर फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं. वहीं, कई सेलेब्स भी उन्हें सपोर्ट करते दिखे. बता दें, साल 2018 में ताहिरा कश्यप को पहली बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. अपनी इस जर्नी के बारे में उन्होंने खुलकर बात की थी और कई बार वो इस मुद्दे पर बात करती नजर आ चुकी है और लोगों को इसके लिए जागरूक  भी करती रहती है.

ये भी पढ़ें- Jaat X Review: 'पुराने अवतार में लौटे पाजी', सनी देओल की जाट देखने वालों का रिव्यू आया सामने

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Tahira Kashyap ayushmann khurana Tahira Kashyap Instagram Tahira Kashyap Breast Cancer
      
Advertisment