Remo D Souza House Photos: डांस कोरियोग्राफर और एक्टर रेमो डिसूजा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जी हां, उन्होंने करोड़ो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है. वहीं रईसी में भी रेमो किसी फिल्मस्टार से कम नहीं हैं. आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार तक सब कुछ रेमो डिसूजा के पास है. उनके घर में एक नहीं बल्कि तीन मंदिर, मॉडर्न डिज़ाइन किचन, आलीशान ड्राइंग रूम और लॉन एरिया है. ऐसे में चलिए हम आपको भी उनके घर की खूबसूरत तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं.
रेमो डिसूजा का घर
बता दें, रेमो का घर एक लग्जरी होटल की तरह दिखता है. साथ ही, उनका घर काफी खूबसूरत चीजों से सजा हुआ है. बाहर से रेमो का घर कुछ ऐसा दिखाई देता है. कांच की बालकनी, सुंदर दो मंजिला घर, जिसमें रेमो अपनी पत्नी लिजेल और अपने दोनों बेटों के साथ रहते हैं. खास बात तो ये है कि इस घर के इंटीरियर की फराह खान और अभिषेक बच्चन ने भी तारीफ की है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/22/kSy7uo47dSidGam7mvT1.jpg)
किचन और डाइनिंग एरिया
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं रेमो डिसूजा का किचन कितना खूबसूरत लग रहा है. इस किचन को मॉडर्न अंदाज़ से डिज़ाइन किया गया है. इसके साथ ही आप उनका डाइनिंग एरिया भी बेहद खूबसूरत है. ये उनके किचन के ठीक सामने है. यहां रेमो अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खाते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/22/Fkx5290wgjJvs9GmW74R.jpg)
ड्राइंग रूम
वहीं ये रेमो का ड्राइंग रूम है. इस जगह पर आप देख सकते हैं, सफेद दीवारों पर ऑरेंज पेटिंग, ब्लैक सोफे के साथ पिंक कलर के कुशन का इस्तेमाल किया गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/22/cA5EkERCm5uwBsglxSMB.jpg)
भगवान का मंदिर
वहीं आप इस तस्वीर में देख सकते हैं, रेमो के घर में गणेश जी का मंदिर है. इसके अलावा उन्होंने लॉन के पास इसा मसीह के लिए मोमबत्ती जलाई हुई है. वहीं उनके घर के पीछे वाले हिस्से में भगवान शिव की शिवलिंग है जिस पर फूल चढ़ी हुई हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/22/Bokuq0UfnjKWkvstKceD.jpg)
ये भी पढ़ें: Horror Movies: क्या आपको भी नहीं लगता डर? प्राइम वीडियो पर है हॉरर फिल्मों की लंबी लिस्ट