रेमो डिसूजा के घर का कोना-कोना है आलीशान, यहां देखें उनके खूबसूरत आशियाने की तस्वीरें

Remo D Souza House Photos: रेमो डिसूजा के घर में एक नहीं बल्कि तीन मंदिर, मॉडर्न डिज़ाइन किचन, आलीशान ड्राइंग रूम और लॉन एरिया है. आप भी देखिए तस्वीरें.

Remo D Souza House Photos: रेमो डिसूजा के घर में एक नहीं बल्कि तीन मंदिर, मॉडर्न डिज़ाइन किचन, आलीशान ड्राइंग रूम और लॉन एरिया है. आप भी देखिए तस्वीरें.

author-image
Uma Sharma
New Update
Remo D Souza house..

Image Source Social Media

Remo D Souza House Photos: डांस कोरियोग्राफर और एक्टर रेमो डिसूजा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जी हां, उन्होंने करोड़ो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है. वहीं रईसी में भी रेमो किसी फिल्मस्टार से कम नहीं हैं. आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार तक सब कुछ रेमो डिसूजा के पास है. उनके घर में एक नहीं बल्कि तीन मंदिर, मॉडर्न डिज़ाइन किचन, आलीशान ड्राइंग रूम और लॉन एरिया है. ऐसे में चलिए हम आपको भी उनके घर की खूबसूरत तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं. 

रेमो डिसूजा का घर

Advertisment

बता दें, रेमो का घर एक लग्जरी होटल की तरह दिखता है. साथ ही, उनका घर काफी खूबसूरत चीजों से सजा हुआ है. बाहर से रेमो का घर कुछ ऐसा दिखाई देता है. कांच की बालकनी, सुंदर दो मंजिला घर, जिसमें रेमो अपनी पत्नी लिजेल और अपने दोनों बेटों के साथ रहते हैं. खास बात तो ये है कि इस घर के इंटीरियर की फराह खान और अभिषेक बच्चन ने भी तारीफ की है.

dfgdh

किचन और डाइनिंग एरिया

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं रेमो डिसूजा का किचन कितना खूबसूरत लग रहा है. इस किचन को मॉडर्न अंदाज़ से डिज़ाइन किया गया है. इसके साथ ही आप उनका डाइनिंग एरिया भी बेहद खूबसूरत है. ये उनके किचन के ठीक सामने है.  यहां रेमो अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खाते हैं. 

etfgerg

ड्राइंग रूम

वहीं ये रेमो का ड्राइंग रूम है. इस जगह पर आप देख सकते हैं, सफेद दीवारों पर ऑरेंज पेटिंग, ब्लैक सोफे के साथ पिंक कलर के कुशन का इस्तेमाल किया गया है. 

fghfugtjy

भगवान का मंदिर

वहीं आप इस तस्वीर में देख सकते हैं, रेमो के घर में गणेश जी का मंदिर है.  इसके अलावा उन्होंने लॉन के पास इसा मसीह के लिए मोमबत्ती जलाई हुई है. वहीं उनके घर के पीछे वाले हिस्से में भगवान शिव की शिवलिंग है जिस पर फूल चढ़ी हुई हैं.

sedgdsg

ये भी पढ़ें: Horror Movies: क्या आपको भी नहीं लगता डर? प्राइम वीडियो पर है हॉरर फिल्मों की लंबी लिस्ट

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Remo D Souza मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Remo D Souza House Remo D Souza House Photos latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Remo D Souza as Background Dancer
Advertisment