Horror Movies: क्या आपको भी नहीं लगता डर? प्राइम वीडियो पर है हॉरर फिल्मों की लंबी लिस्ट

Horror Movies On OTT: अगर आपको भी हॉरर फिल्में देखना बेहद पसंद है, तो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही इन हॉरर फिल्मों को देखना शुरू कर दीजिए.

Horror Movies On OTT: अगर आपको भी हॉरर फिल्में देखना बेहद पसंद है, तो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही इन हॉरर फिल्मों को देखना शुरू कर दीजिए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Horror Movies On OTT...

Image Source Social Media

Horror Movies On OTT: अगर आप भी हॉरर फिल्म देखते हैं और आपको उन्हें देखकर डर नहीं लगता, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो हॉरर मूवीज, जिन्हें देखने के बाद आप थर-थर कांप सकते हैं. जी हां, ये वो हॉरर फिल्में हैं, जिनकी मिस्ट्री आपको हैरान कर देगी. बता दें कि ये फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही हैं. हम जानते हैं, हमारी ये बातें सुनकर अब आप भी जल्दी से इन फिल्मों के नाम जानना चाहते हैं, तो आइए फिर देर किस बात की आपको बताते हैं, इन फिल्मों का नाम.

'टीथ'

Advertisment

इस लिस्ट में पहला नाम आता है 'टीथ' का. इस फिल्म की कहानी ऐसी है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. फिल्म में एक लड़की की वजाइना में ऐसे दांत हैं जो भयानक है. ये फिल्म बेहद डरावनी है.

'वीडियोड्रोम'

इसके अलावा, 'वीडियोड्रोम' मैक्स रेन (जेम्स वुड्स) भी आप देख सकते हैं. इसमें एक ऐसा रहस्य है, जो आपके दिमाग को पूरी तरह से घूमा देगा. अगर आप कुक यूनिक देखना चाहते हैं, तो इसे देख सकते हैं. 

'टस्क' 

वहीं आप हॉरर कॉमेडी देखना चाहते हैं, तो आप 'टस्क' फिल्म को देख सकते हैं. ये फिल्म एक सनकी पॉडकास्टर वालेस ब्रायटन (जस्टिन लॉन्ग)  की कहानी है. इसकी कहानी आपको कुछ अलग लगेगी. इस फिल्म को देखकर आप काफी एन्जॉय कर सकते हैं.

'टाइटेन'

इसके साथ ही आप 'टाइटेन' फिल्म को भी देख सकते हैं. इसमें एलेक्सिया की कहानी है जो बचपन में एक हादसे का शिकार हो जाती है और उसके सिर में टाइटेनियम प्लेट लगी हुई है. इस फिल्म की कहानी आपको डरने पर मजबूर कर देगी.

स्वैलो

वहीं हॉरर फिल्मों की लिस्ट में 'स्वैलो' भी शामिल है. इसमें हंटर की कहानी है जो कि एक हाउसवाइफ है और अपने अमीर पति रिकी के साथ जिंदगी गुजार रही है.

ये भी पढ़ें:कौन है वो इकलौती एक्ट्रेस, जिसने 200 करोड़ की एलिमनी को एक झटके में मार दी थी ठोकर

latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Horror Movies Top 10 Horror Movies Horror Movies On OTT
Advertisment