/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Rekha to lata mangeshkar These actresses fill their maang without husbands even wore toe rings bein-99c0bcaa.jpg)
Actresses Who Wear Sindoor Without Marriage
Actresses Who Wear Sindoor Without Marriage: सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं रेखा कई बार अपने सिंदूर को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं. जी हां, जब एक्ट्रेस पहली बार ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी में सिंदूर को लगाकर पहुंची थीं तो हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया था. हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया था कि आखिर रेखा ने किसके नाम का सिंदूर लगाया है.
हालांकि, रेखा इन बातों की परवाह न किए बगैर आज भी अपनी मांग में सिंदूर लगती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में ऐसी कई हस्तियां हैं, जिन्होंने बिना शादी के मांग में सिंदूर सजाया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन हस्तियों के नाम...
रेखा
सबसे पहले रेखा की बात करते हैं. बता दें कि एक इंटरव्यू में रेखा से जब पूछा गया था कि वो ऋषि कपूर की शादी में सिंदूर लगाकर मंगलसूत्र पहनकर क्यों पहुंची थीं, तो उन्होंने कहा था कि वो शूटिंग से सीधे पार्टी में शरीक हुई थीं और वो भूल गई थीं इसे हटाना. उन्हें लगता है कि उन पर सिंदूर जचता है और वो इसे लगाना पसंद करती हैं.
फेसस कोरियोग्राफर गीता
वहीं फेसस कोरियोग्राफर गीता जो कई रियलिटी शोज के जरिए भी पॉपुलर चेहरा रही हैं. उन्होंने भी अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन वो भी कई बार मांग में सिंदूर लगाए नजर आ चुकी हैं. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में गीता ने बिना सिंदूर लगाने पर रिएक्ट भी किया था. उन्होंने कहा था कि मैंने पहले भी कई बार सिंदूर लगाया है. जब से मैं शिव भक्त बनी हूं. हर सोमवार पूजा के बाद मैं सिंदूर लगाती हूं.
लता मंगेशकर
साथ ही दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर भी सिंदूर लगाया करती थीं. कलाकार तबस्सुम ने इस बारे में बात करते हुए इसका कारण भी बताया था. उन्होंने कहा था कि कुंवारी होने के बाद भी लता जी सिंदूर लगते थीं. क्योंकि वो अपनी जिंदगी में जिसे सबसे बड़ा मानती थीं वो था संगीत. वो संगीत के नाम पर ही अपनी मांग में सिंदूर लगाया करती थीं.
पवित्रा पुनिया
वहीं पवित्रा पुनिया जो कभी एजाज खान के साथ रिलेशनशिप में हुआ करती थीं, वो भी सिंदूर लगाए दिखाई दे चुकी हैं. पवित्रा पुनिया कि शादी नहीं हुई है और कुंवारेपन पर सिंदूर लगाने को लेकर उन्होंने रिएक्ट भी किया था. उनका कहना था कि वो जब भी व्रत कटी हैं या भक्ति में लीन रहती हैं तो सिंदूर लगती हैं.
तनिषा मुखर्जी
साथ ही एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अभी भी कुंवारी हैं, मगर एक बार उन्होंने बिछिया पहने पैरों की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की थी. जिसे देखते ही सब चौंक गए थे और शादी को लेकर सवाल करने लगे थे. फिर बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें बिछिया काफी पसंद है और इसलिए ही पहनी थी.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार को है यकीन, परेश रावल के बिना भी सक्सेसफुल होगी 'हेरा फेरी 3', एक्टर ने फिल्म को लेकर कही ये बात