अक्षय कुमार को है यकीन, परेश रावल के बिना भी सक्सेसफुल होगी 'हेरा फेरी 3', एक्टर ने फिल्म को लेकर कही ये बात

Akshay Kumar On Hera Pheri 3: हाल ही में अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' की सक्सेस को लेकर बात की है. जी हां, उन्होंने यकीन जताया है कि सब ठीक होगा.

Akshay Kumar On Hera Pheri 3: हाल ही में अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' की सक्सेस को लेकर बात की है. जी हां, उन्होंने यकीन जताया है कि सब ठीक होगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Akshay Kumar is confident that Hera Pheri 3 will be successful even without Paresh Rawal

Akshay Kumar On Hera Pheri 3

Akshay Kumar On Hera Pheri 3: पिछले कुछ समय से अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' लगातार चर्चा में बनी हुई है. जी हां, पिछले महीने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने की खबर ने न सिर्फ फिल्म के फैंस, बल्कि पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया. 'बाबूराव' के किरदार में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फेमस हुए परेश रावल का इस फ्रेंचाइजी से हटना लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं था. वहीं अब अक्षय कुमार ने फिल्म की सक्सेस को लेकर बात की है. चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

अक्षय कुमार ने दी प्रतिक्रिया 

आपको बता दें कि 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी के मुख्य एक्टर और निर्माता अक्षय कुमार ने हाल ही में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. इंटरव्यू में अक्षय ने परेश रावल के प्रोजेक्ट से इस तरह बाहर होने और उसके बाद को लेकर काफी सारी बातें की. उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है, वो सबके सामने है. मैं बस अपनी उंगलियां क्रॉस करके बैठा हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और वही होगा जो सही है.' अब ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि अक्षय कही ये तो नहीं कहना चाहते हैं कि परेश रावल के बिना भी फिल्म सक्सेसफुल हो सकती है? खैर अब आगे क्या होता है ये तो देखने वाली बात है. 

प्रोडक्शन हाउस ने उठाया था कानूनी कदम

वहीं परेश रावल के अचानक फिल्म से अलग होने के फैसले के बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने उन्हें 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था. कंपनी का आरोप है कि उन्होंने बिना सूचना के खुद को प्रोजेक्ट से अलग किया, जो एक गैर-पेशेवर रवैया है. इसके जवाब में परेश रावल ने तुरंत अपनी कानूनी टीम को सक्रिय कर दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल को फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस दी जानी थी, और उन्होंने अब तक लिए गए 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित वापस लौटा दिया है.

प्रियदर्शन ने जताई नाराजगी

वहीं फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने इस पूरी घटना पर अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत में कहा, 'कम से कम परेश को मीडिया में जाने से पहले मुझे एक कॉल करना चाहिए था. इतने सालों की प्रोफेशनल केमिस्ट्री का यही हक बनता है.'

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस पर गुंडों ने किया सरेआम हमला, पीट-पीटकर फाड़ दिए भाई के कपड़े, रोते-रोते सुनाई आपबीती

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Hera Pheri 3 phir hera pheri 3 akshay kumar Hera Pheri 3 parish rawal quit hera pheri 3 Akshay Kumar On Hera Pheri 3
      
Advertisment