/newsnation/media/media_files/2025/06/18/This actress was attacked by goons in public her brother clothes torn after being beaten she tell ev-e0af1f2f.jpg)
Actress Attacked
Actress Attacked In Public: हैदराबाद की एफसीआई कॉलोनी में मंगलवार को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रम्या श्री और उनके भाई प्रशांत पर उस समय हमला हुआ जब हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) इलाके में रोड डिमार्केशन का काम करवा रही थी. ये घटना गाचीबौली पुलिस स्टेशन के पास दिनदहाड़े घटी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
हाथापाई तक पहुंच गई थी बात
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, HMDA की कार्रवाई के दौरान कई प्लॉट मालिक मौके पर मौजूद थे. तभी कुछ लोगों ने, जो कथित रूप से संध्या कन्वेंशन हॉल के मालिक श्रीधर राव से जुड़े बताए जा रहे हैं, रोड मार्किंग की वीडियोग्राफी का विरोध किया. विरोध इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और फिर हिंसक हमले तक पहुंच गई.
वहीं स्थानीय मीडिया पोर्टल ‘तेलुगु स्क्राइब’ के अनुसार, हमलावरों ने रम्या श्री, उनके भाई और अन्य लोगों पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. साथ ही रम्या श्री के भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो हमले की आपबीती बताते हुए दिखाई दे रही हैं.
పట్టపగలే.. కత్తులు, బ్యాట్ లతో దాడులకు తెగించిన కబ్జా రాయుల్లు
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) June 17, 2025
హైదరాబాద్ - గచ్చిబౌలి పోలీస్ స్టేషన్ దగ్గరలో ఉన్న ఎఫ్.సి.ఐ. కాలనీ లే అవుట్ లో రోడ్లు మార్కింగ్ చేపట్టిన హైడ్రా
ప్లాట్ ఓనర్స్ సమక్షంలో హైడ్రా అధికారులు రోడ్లు మార్కింగ్ చేస్తుండగా.. వీడియో తీస్తున్న ప్లాట్ యజమానులపై… pic.twitter.com/FC8gPA5xLG
'हम पर गुंडों ने दिनदहाड़े हमला किया'
वायरल वीडियो में रम्या श्री बताती हैं कि वो एफसीआई कॉलोनी में जमीन की मालकिन हैं, लेकिन श्रीधर राव और उनके सहयोगियों ने न सिर्फ उन्हें धमकाया, बल्कि उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश भी की. उन्होंने कहा कि ये हमला पुलिस स्टेशन के सामने हुआ, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं.
आपको बता दें कि हमले के तुरंत बाद रम्या श्री और प्रशांत ने गाचीबौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं सोशल मीडिया पर आम लोग और फैंस रम्या श्री के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं.
कौन हैं रम्या श्री?
वहीं बात करें रम्या श्री की, तो वो दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस, निर्देशक, लेखिका और डांसर हैं. उन्होंने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों के साथ-साथ कुछ हिंदी, मलयालम और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. 2013 में उन्होंने ‘ओ... मल्ली’ फिल्म में आदिवासी महिला की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें नंदी स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया था.
वहीं रम्या श्री ने 1997 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और वो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ (1999) में भी नजर आई थीं. उन्होंने 'समरसिंहा रेड्डी', 'नुव्वु नेनु', 'सिम्हाद्री', 'विश्णु', 'प्रेमांते इद्दे' और 'बोम्मना ब्रदर्स चंदना सिस्टर्स' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें: 2 साल की राहा कपूर बनीं 250 करोड़ के घर की मालकिन, क्या 'मन्नत' और 'जलसा' से महंगा है ‘कृष्णाराज’ बंगला?