70 साल की रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती संग किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया मचा बवाल, देखें वीडियो

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के कार्यक्रम में एक्ट्रेस रेखा बच्चन परिवार के इस सदस्य को देखते ही उसे गले लगाकर उसपर प्यार लुटाने लगी. रेखा का ये वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (44)regbre

रेखा के इस वीडियो ने मचाया बवाल

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: आज 14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा जगत के शोमैन यानी कि राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसका जश्न 13 से 15 दिसंबर मनाया जाएगा. जहां राज कपूर की 10 सबसे यादगार फिल्में अलग-अलग शहरों में दिखाई जाएंगी. इस मौके पर शुक्रवार रात एक कार्यक्रम हुआ जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, करीना कपूर खान, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान सहित कई पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ. 

Advertisment

ये सेलेब्स हुए शामिल

कपूर्स के अलावा इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां भी पहुंचीं. जिसमें रेखा, कार्तिक आर्यन, राजकुमार हिरानी, महेश भट्ट समेत कई स्टार्स नजर आए. इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसी बीच रेखा का एक वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह बच्चन परिवार के एक सदस्य पर अपना प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. 

रेखा के इस वीडियो ने काटा गदर

रेखा बच्चन परिवार के जिस सदस्य पर प्यार लुटाती नजर आई हैं वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेखा अगस्त्य को देखते ही उसे गले लगा लेती हैं फिर उनके गाल को छूते हुए उन्हें दुलारती नजर आ रही हैं. इस दौरान अगस्त्य रेखा को नमस्ते करते भी दिखे. दोनों का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. अमिताभ के नाती के लिए रेखा का ये प्यार देख लोग सोशल मीडिया पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं . एक यूजर ने लिखा, 'अगस्त्य नंदा काफी संस्कारी लड़का है. वहीं दूसरे ने लिखा, 'घर जा जया नानी इंतजार कर रही होगी. अन्य ने लिखा, ' जया बच्चन को मिर्ची लग गई होगी.'

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने तंत्र-मंत्र और काले जादू से की प्यार को पाने की कोशिश, रिश्ता बचाने के लिए पार की सारी हदें

rekha -amitabh bachchan amitabh bachchan grandson agastya Raj kapoor Entertainment News in Hindi agastya nanda shweta nanda एंटरटेनमेंट न्यूज rekha in raj kapoor anniversary Viral Video मनोरंजन की खबरें Rekha Agastya nanda
      
Advertisment