एक्ट्रेस ने तंत्र-मंत्र और काले जादू से की थी प्यार को पाने की कोशिश, रिश्ता बचाने फंस गई थीं अंधविश्वास की जाल में

Actress crossed all limits to save relationship: आज हम आपको एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ने अपने प्यार को पाने के लिए काले जादू का सहारा लिया. एक्ट्रेस का नाम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

Actress crossed all limits to save relationship: आज हम आपको एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ने अपने प्यार को पाने के लिए काले जादू का सहारा लिया. एक्ट्रेस का नाम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (43)reger

एक्ट्रेस ने रिश्ता बचाने के लिए पार की सारी हदें

Actress crossed all limits to save relationship: हिंदी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे हैं, जो सेट पर काम करने के दौरान एक-दूसरे को दिल दे बैठें.इनमें से कुछ कपल तो शादी के बंधन में बंधे लेकिन कुछ एक का ब्रेकअप हो गया. लेकिन उनकी लव-स्टोरी कि कहानियां अक्सर ही समय-समय पर उनके फैंस के सामने आती रहती हैं. इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस को अपने को-स्टार से प्यार हुआ. लेकिन फिर जब इस प्यार में एक्ट्रेस को धोखा मिला तो उसे पाने के लिए हसीना ने सारी हदें पार कर दी थी. काले जादू तक का सहारा लिया, लेकिन अपना रिश्ता नहीं बचा पाई. चलिए जानते हैं कौन है वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस? 

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

हम यहां टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की बात कर रहे हैं, जिन्हें शरद मल्होत्रा से प्यार हुआ था. भले ही शरद संग उनके ब्रेकअप को लंबा समय बीत गया है, लेकिन उनके प्यार की काहनी आज भी इंडस्ट्री में कहीं न कहीं जिंदा है. बता दें कि दोनों ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से की थी. इसी शो के दौरान उनकी दोस्ती गहरी हुई और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. 

प्यार को पाने के लिए की हदें पार

दिव्यांका और शरद ने एक दूसरे को करीब 8 साल तक डेट किया. हर कोई उनकी शादी का इंतजार कर रहा था. लेकिन इसी बीच अचानक दोनों का  ब्रेकअप हो गया. फिर क्या शरद के प्यार में दिव्यांका इस कदर दीवानी थीं कि वह उनसे दूरियां बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं. वो किसी भी तरह से अपने रिश्ते को बचाना चाहती थीं. ऐसे में प्यार को पाने के लिए उन्होंनेसारी हदें पार कर दी. एक्ट्रेस ने अंधविश्वास और काला जादू का भी सहारा लिया. लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ और इस चीज से बाहर आने के लिए उनको काफी समय भी लगा, लेकिन एक समय बाद उन्होंने मूव ऑन कर लिया था. 

दोनों ने की अलग-अलग शादी 

शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के कुछ समय बाद दिव्यांका त्रिपाठी की मुलाकात टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर एक्टर विवेक दहिया से हुई. दोनों की दोस्ती और फिर प्यार. दोनों ने एक दूसरे को 1 साल तक डेट करने के बाद साल 2016 में शादी कर ली. वहीं, 2019 में शरद मल्होत्रा ने भी रिपसी भाटिया से शादी करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया. 

ये भी पढे़ं- श्वेता तिवारी ने बेटी के दोस्त के साथ की ऐसी हरकत, देखकर शॉक्ड हो गई थी एक्ट्रेस की मां

latest-news Divyanka Tripathi husband Entertainment News in Hindi TV Actor Sharad Malhotra एंटरटेनमेंट न्यूज Divyanka Tripathi मनोरंजन की खबरें divyanka tripathi dahiya Vivek Dahiya divyanka tripathi Banoon Main Teri Dulhan divyanka tripathi ex boyfriend हिंदी में मनोरंजन की खबरें divyanka tripathi age Indian television actress Sharad Malhotra
Advertisment