/newsnation/media/media_files/2025/12/19/rekha-reveals-she-married-front-in-mahima-chaudhry-video-viral-2025-12-19-18-48-06.jpg)
Rekha Video
Rekha Video Viral: हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले इसकी खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा भी पहुंचीं. इस दौरान रेखा और महिमा चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा ने शादी को लेकर ऐसा बयान दिया कि हर कोई हैरान रह गया.
शादी पर रेखा का अनोखा नजरिया
वायरल वीडियो में रेखा और महिमा चौधरी पैपराजी से बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान रेखा व्हाइट सूट, प्रिंटेड दुपट्टा, रेड लिपस्टिक, ब्लैक गॉगल्स और मांग में सिंदूर के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तभी गोल्डन आउटफिट में नजर आ रहीं महिमा चौधरी मज़ाकिया अंदाज में कहती हैं, “मैंने दूसरी शादी कर ली है.”
इस पर रेखा मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, “शादी पहली हो या दूसरी हो, शादी तो मैंने की है जिंदगी से.” रेखा का ये जवाब सुनकर महिमा चौधरी तुरंत रिएक्ट करती हैं और कहती हैं, “वाउ, यही होना चाहिए.” इसके बाद रेखा आगे कहती हैं, “शादी प्यार का दूसरा नाम है. प्यार है तो शादी है और शादी है तो प्यार है.” ऐसे में रेखा के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
चर्चा में रही है रेखा की लव लाइफ
रेखा की निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही है. उनके नाम कई सितारों के साथ जुड़े, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी. हालांकि, यह रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सका. वहीं सभी जानते हैं कि रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के एक साल के भीतर ही मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना के बाद से रेखा अकेले ही अपनी जिंदगी जी रही हैं.
ये भी पढ़ें: शालीन भनोट एक बार फिर करना चाहते हैं शादी, खुद बताया वेडिंग प्लान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us