अमिताभ बच्चन के प्यार की खातिर रेखा ने इस एक्टर संग कर दिया था कुछ ऐसा, जानकर नहीं करेंगे यकीन

Amitabh Bachchan and Rekha Story: हर कोई अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के किस्से जनता है. जी हां, दोनों का प्यार किसी से छुपा नहीं है. इसी बीच दोनों स्टार्स का एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Amitabh Bachchan and Rekha Story: हर कोई अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के किस्से जनता है. जी हां, दोनों का प्यार किसी से छुपा नहीं है. इसी बीच दोनों स्टार्स का एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rekha did something big from actor ranjeet for love Amitabh Bachchan know here full story

Amitabh Bachchan and Rekha Story

Amitabh Bachchan and Rekha Story: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा का वैसे तो कई स्टार्स के साथ अफेयर रहे हैं, लेकिन जिसके साथ उनका अफेयर सबसे ज्यादा चर्चित है वो हैं अमिताभ बच्चन. जी हां, दोनों का प्यार किसी से छुपा नहीं है. लेकिन जहां रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार को सबके सामने स्वीकार किया, तो वहीं अमिताभ बच्चन ने इसपर कभी बात नहीं की. 

Advertisment

अमिताभ बच्चन और रेखा का प्यार फिल्म के सेट ही शुरू हुआ था. दोनों एक दूसरे में ही खोए रहते थे. वहीं एक बार तो रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए कुछ ऐसा कर दिया था, जिसे सुनने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. बता दें, इसका खुलासा किसी और नहीं बल्कि खुद दिग्गज एक्टर रंजीत ने किया था. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

रंजीत ने किया था खुलासा

सभी जानते हैं कि रंजीत बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन हैं उन्होंने कई फिल्में भी बनाई हैं. वहीं रंजीत ने एक बार खुलासा किया था कि वो विलेन के रोल करते हुए बोर हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला लिया था. बता दें रंजीत ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैंने एक्टिंग छोड़ दी थी तो, मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी और धर्मेंद्र, रेखा और जया प्रदा के साथ एक फिल्म डायरेक्ट करने का फैसला किया.  रेखा, जो उनकी पुरानी दोस्त और सावन भादों की सह-कलाकार थीं. रेखा और मैं तब से अच्छे दोस्त हैं जब मैंने सावन भादों में उनके साथ अपने जीवन का पहला शॉट दिया था.

रेखा ने छोड़ दी थी फिल्म

इसके आगे रंजीत ने बताया कि लेकिन जब रेखा ने एक पर्सनल रिक्वेस्ट की तो चीजें बदल गईं. कारनामा का पूरा पहला शेड्यूल शाम की शिफ्ट का था. एक दिन देखा ने फोन करके रिक्वेस्ट कि क्या मैं शेड्यूल को सुबह की शिफ्ट में बदल सकता हूं, क्योंकि वो शाम को अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती थी. रंजीत ने आगे कहा, 'मैंने मना कर दिया. इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी और साइनिंग अमाउंट लौटा दिया. उसके बाद रंजीत की फिल्म में रेखा नजर नहीं आईं. 

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस के प्राइवेट पार्ट पर बॉयफ्रेंड ने मारा था ऐसा घूसा, हो गई थीं बेसुध, फिर ऐश्वर्या राय ने ऐसे सिखाया था सबक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Ranjeet rekha amitabh love story Rekha-Amitabh Bachchan Relationship Amitabh Bachchan-Rekha Rekha Amitabh
      
Advertisment