Actress Abusive Relationship: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने एक दिन मुझे बहुत मारा.इतना मारा कि मेरा जबड़ा तोड़ दिया. इसके बाद भी वह नहीं रुका. उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी घूसा मारा’ ये बात बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस ने बताई थी. उन्होंने जब अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप के बारे में ये खुलासा किया तो हर कोई चौंक गया था. सबके मन में यही सवाल उठ रहा था कि आखिर कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है. कोई अपनी प्रेमिका के साथ इस हद तक कैसे गिर सकता है. ये दर्दनाक कहानी किस एक्ट्रेस की है, आइए आपको बताते हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दर्दनाक कहानी का दूसरा पक्ष ऐश्वर्या राय बच्चन से भी जुड़ता है. जानिए पूरा मामला...
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
दरअसल, ये कहानी स्त्री फेम फ्लोरा सैनी (Flora Saini) की है, जो एक अब्यूसिव रिलेशनशिप में रहीं. वह कई बार इस बारे में खुलकर बात करती नजर आती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और फेमस प्रड्यूसर गौरांग दोषी (Gaurang Doshi) संग अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर दर्द बयां किया था. उन्होंने बताया कि कैसे 14 महीने के रिलेशनशिप में उन्होंने कई तरह के फेज देखें.
बॉयफ्रेंड ने प्राइवेट पार्ट पर मारा था घूसा
फ्लोरा सैनी ने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह गौरांग दोषी के साथ रिलेशनशिप में थीं तो उस दौरान उनके साथ मारपीट हुई. उन्होंने बताया था कि उनका बॉयफ्रेंड उनपर बहुत अत्याचार करता था. कभी काम छोड़ने की जिद करता तो कभी फोन छीन लेता. एक बार तो उसने इतना मारा कि जबड़ा तक टूट गया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इसके आगे जो खुलासा किया वो हैरान कर देने वाला था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने प्राइवेट पार्ट पर भी घूसा मारा था , जिसके बाद वह बेसुध सी हो गई थीं. मगर जैसे ही वह संभली उस दिन उस घर से भागी और फिर कभी उस प्रोड्यूसर का चेहरा नहीं देखा.
ऐश्वर्या ने किया था एक्ट्रेस को सपोर्ट
वहीं फ्लोरा सैनी ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उनकी इस आपबीती के बारे में जब साल 2018 में ऐश्वर्या राय को पता चला था तो उन्होंने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया. फ्लोरा सैनी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उस नामी प्रोड्यूसर के साथ ऐश्वर्या ने एक फिल्म भी साइन की थी. मगर जब उन्हें ये बातें पता चली तो उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और कहा था कि वह किसी भी महिला के साथ ऐसा प्रताड़ना करने वाले आदमी के साथ काम नहीं कर सकती हैं. फ्लोरा सैनी आजतक ऐश्वर्या राय की इस सपोर्ट की शुक्र गुजार हैं. उन्होंने ऐश्वर्या राय के इस सोपर्ट के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने उनका उस वक्त साथ दिया जब पूरी दुनिया उनके खिलाफ थीं.
ये भी पढ़ें- 'मीट खाया, शराबी बना, रोज 200 सिगरेट भी पीता था' अमिताभ बच्चन ने जब अपनी इन बुरी आदतों का किया था खुलासा