'मीट खाया, शराबी बना, रोज 200 सिगरेट भी पीता था' अमिताभ बच्चन ने जब अपनी इन बुरी आदतों का किया था खुलासा

सदी के महानायक के नाम से लोगों के बीच मशहूर इस अभिनेता की बुरी आदतों के बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे.ये अभिनेता कभी चेन स्मोकर था. इस एक्टर को शराब की भी लत थी और उसे मांस खाने का भी शौक था.

सदी के महानायक के नाम से लोगों के बीच मशहूर इस अभिनेता की बुरी आदतों के बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे.ये अभिनेता कभी चेन स्मोकर था. इस एक्टर को शराब की भी लत थी और उसे मांस खाने का भी शौक था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-06T105454.661

Actor bad habits: 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू  करने वाला ये अभिनेता आज बॉलीवुड का शहंशाह कहलाता है. इस एक्टर ने अपने करियर में 'जंजीर' , 'शोले' , 'हेरा फेरी', 'परवरिश', 'त्रिशूल' , 'नमक हलाल' , 'अमर अकबर एंथोनी' , 'डॉन' , जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है और सदी के महानायक बन गए. अब आप समझ गए होंगे कि हम किस अभिनेता की बात कर रहे हैं. जी हां, हम अमिताभ बच्चन की बात कर रहे हैं, जिन्हें लोग बिग बी के नाम भी जानते हैं. बिग बी की छवि लोगों के बीच एक सज्जन पुरुष वाली है, जिन्हें शराब, सिगरेट, जैसी कोई बुरी लत नहीं है.लेकिन अगर हम आपसे ये कहे कि उनकी ये छवि हमेशा से ऐसी नहीं थी, तो क्या आप यकीन करेंगे.

Advertisment

बिग बी ने खुद किया था खुलासा

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय था जब अमिताभ बच्चन एक दिन में 200 सिगरेट पी जाया करते थे और मांसाहारी खाने का भी भरपूर आनंद उठाते थे. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन को उस दौरान शराब का भी खूब चस्का था, लेकिन एक दौर ऐसा आया जब इस एक्टर ने सब छोड़ दिया . इस बात का खुलासा बिग बी ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि 'मैं धूम्रपान, शराब या मांस नहीं खाता. यह कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है, बल्कि स्वाद का मामला है. मैं मांस खाता था, शराब पीता था और धूम्रपान करता था, लेकिन मैंने यह सब छोड़ दिया है.कलकत्ता में मैंने एक दिन में 200 सिगरेट पी थी, हां ये सच है 200, लेकिन फिर मुंबई आने के बाद मैंने छोड़ दी थी. मैं शराब भी पिया करता था और कुछ भी पी लेता था. लेकिन कुछ साल पहले मैंने तय किया कि मुझे इसकी जरूरत नहीं फिर मैंने सब छोड़ दिया.

अहिंसक स्वभाव के बारे में भी की थी बात

वहीं बिग बी ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि केवल वही नहीं बल्कि उनकी मां तेजी बच्चन और पत्नी जया बच्चन भी मीट खाया करती थीं. उसी इंटरव्यू में, अमिताभ बच्चन ने अपने अहिंसक स्वभाव के बारे में भी बात की थी और बताया था क अपने यंग एज के दिनों में वे थोड़े गुस्सैल स्वभाव के थे.उन्होंने कहा था, ‘बेशक मैं अपने कॉलेज के दिनों में कुछ झगड़ों में शामिल रहा, लेकिन बस इतना ही. स्क्रीन पर हिंसा बहुत अवास्तविक है. यह शानदार होना चाहिए और लोग इसे उसी रूप में स्वीकार करते हैं.’ 

ये भी पढ़ें- Hina Khan से भरी महफिल में पैप्स ने कह दी ऐसी बात, शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news Amitabh bachchan chain smoker Amitabh bachchan smoked 200 cigarettes everyday Amitabh bachchan left smoking Amitabh bachchan drinking Amitabh bachchan bad habits
      
Advertisment